दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की लापरवाही हुई उजागर

0

बारिश का पानी घुसा खेत में किसान हो रहा परेशान
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लोकेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने रायपुरिया से बामनिया सड़क का निर्माण किया था जिसमें अब खामिया उजागर हो रही है। रायपुरिया-पेटलावद मार्ग पर रायपुरिया के समीप किसान ललीताबाई पति कनीराम पाटीदार के खेत में सड़क और ग्रामका पानी खेत में घुस रहा है। सड़क बनाने के दौरान यहां सड़े को ऊंचा कर दिया गया था परन्तु सड़क के किनारे पानी की निकासी नहीं की गई जिसका खामियाजा आज किसान ललीताबाई और उनके परिजन भुगत रहे है। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार की स्थिति बनी थी तब किसान कलेक्टर एसडीएम मुख्यमंत्री तक को शिकायत की थी परन्तु पटवारी के पंचनामा बनाने के बाद आज तक कोई निकारण नहीं निकाला गया। लिहाजा दस वर्ष भी किसान खेत में पानी घुसने की परेशानी उठा रहा है। किसान ललिताबाई के पुत्र प्रहलाद पाटीदार ने बताया की पिछले साल बारिश का पानी खेत मे घुस जाने से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई थी और सोसाइटी से लिया गया 25 हजार का ़लोन भी ट्रैक्टर की मजदूरी से आए पैसों से उतारा था इस वर्ष भी किसान ने सोसाइटी से 55 हजार का कर्ज ले रखा है, यदि फसल बर्बाद हुई तो किसान कर्ज में बर्बाद हो जाएंगे।
जिम्मेदारों की सुनो-
पटवारी को भेजकर मामले दिखवाता हूं, यदि किसान वाकई परेशान है, तो कोई रास्ता निकलते हैं,
                      – सीएल सोलंकी, एसडीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.