दाहोद जिले में आज मिले 38 कोरोना मरीज में से दो डॉक्टर भी पॉजिटिव, शहर में 11333 सेम्पल लिए

0

राजेन्द्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

एक महीने में दूसरी बार कोरोना विस्फोट से दाहोद जिले में शहर सहित जिला वासियों में हड़कम्प मच गया। दाहोद जिले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित कुल 38 कोरोना मरीजो की पुष्टि के साथ ही शहरवासियों में दहशत का माहौल है। आज जिले में 38 मामलों में से 25 मरीज दाहोद शहर में पंजीकृत हुए है जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल है। दाहोद जिले में कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या 492 तक पहुंच गई है, जबकि अकेले दाहोद शहर में 371 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। दाहोद शहर शहर में खतरनाक हो रहे कोरोना महामारी के मद्देनजर दाहोद सहर कोरोना हॉटस्पॉट बनने की कगार पर है। स्वास्थ्य विभाग ने कल 176 नमूने एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए भेजा, जिसमें से 138 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त मिली जबकि दो डॉक्टर पॉजिटिव मिले।
इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी क्वॉरेंटाइन एवं होम क्वॉरेंटाइन को मिलाकर 11 हजार 333 सेम्पल एकत्र किए गए और जांच के लिए भेजे गए जिनमें 10591 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए। जिले में अब तक कुल 492 मामलों में से 184 लोग कोरोना से मुक्त हैं। वर्तमान में जिले में कोविड़-19 अस्पताल में 278 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दाहोद जिले में कोरोना संक्रमणों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.