मिल मालिक पर फायरिंग करने वाले भूपेंद्र दलाल की लाश मिलने से आया नया मोड़:बेलेस्टिक व फोरेंसिक जांच के बाद होगे कई अहम खुलासे

0

दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद में कल अरिहंत दाल मिल के मालिक पर अनाज के व्यापारी द्वारा माउजर पिस्टल से फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले भूपेंद्र वीरचंद दलाल की गिरफ्तारी के लिए दाहोद पुलिस ने अलग-अलग 4 टीम बनाकर छानबीन शुरु की। इस घटना के बाद मिल मालिक पर जानलेवा हमला कर फरार हुये भूपेंद्र दलाल इंदौर की तरफ भाग गया है। ऐसी जानकारी मिलने पर उसे पकडऩे के लिए दाहोद तहसील पुलिस थाने के थाना प्रभारी बीआर पटेल अपने पुलिस जवानों के साथ रख इंदौर के लिए रवाना हुए थे। उसी दौरान मिल मालिक पर जानलेवा हमला करने वाले भूपेंद्र दलाल की लाश दाहोद के मंडावाव रोड पर घोड़ाडुंगरी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास खुले मैदान में मिलने से पूरे प्रकरण में नया मोड़ ले लिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पंचनामा कर पीएम करने हेतु जिला सरकारी चिकित्सालय भेजा।

पुलिस को भूपेंद्र दलाल की लाश के पास से यह चीजें बरामद की-
मिल मालिक पर जानलेवा हमला कर फरार हुए भूपेंद्र दलाल की लाश आज सवेरे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास खुले मैदान में पुलिस को मिलते ही पुलिस ने पंचों की उपस्थिति में लाश की तलाशी लेने पर मृतक भूपेंद्र की लाश के पास से लोडेड माउजर, मैगजीन, एटीएम कार्ड , बाइक की चाबी, मोबाइल फोन तथा कुछ नकद रुपए बरामद होने पर पुलिस ने सभी बरामद हुई चीजें को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

भूपेंद्र दलाल ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई यह भी एक रहस्य
लोगों के कहे मुताबिक भूपेंद्र दलाल का शव जब पुलिस ने बरामद किया गया तब पुलिस को मृतक भूपेंद्र के सिर पर टोपी तथा चश्मा लगा हुआ था तथा पत्थर पर सिराना लगाकर उसका शव पाया, तथा लाश के पास से ना तो कोई खून का निशान मिला था ना तो कोई चला हुआ कारतूस मिला तथा उसकी बाइक घटनास्थल से 2 से 3 किलोमीटर दूर त्रिवेणी संगम पर स्थित मंदिर के कंपाउंड से बरामद हुई जिसको देखकर प्रथम दृष्टया भूपेंद्र यादव ने पॉइंट ब्लेंक रेंज से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का दिखाई दे रहा है परंतु जिस तरह से भूपेंद्र का शव और मोटरसाइकिल पुलिस को बरामद हुई उसको देख कर उसकी हत्या कर यहां फेंक दिया होने का लोगों में चर्चा का केंद्र बना है जो पुलिस जांच का विषय है।

फोरेंसिक जांच तथा बैलेस्टिक जांच इस केस में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी
पुलिस को मृतक भूपेंद्र दलाल के पास से बरामद हुए मोबाइल फोन तथा माउजर पिस्टल की फॉरेंसिक तथा बैलिस्टिक जांच कराने के बाद हकीकत में मिल मालिक पर फायरिंग यही बंदूक से किया गया था। अगर भूपेंद्र दलाल ने आत्महत्या की है तो वह भी यही बंदूक से की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर दी है जैसे अनेक रहस्यो पर से पर्दा फॉरेंसिक बैलिस्टिक जांच के बाद ही उठ पाएगा

मृतक भूपेंद्र दलाल के पास से बरामद हुए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी अपना अहम रोल निभायेगी
मृतक भूपेंद्र दलाल के पास से बरामद हुए मोबाइल फोन से की कॉल डिटेल जब पुलिस निकालेगी तब बीते दिनों में उसने किन किन व्यक्तियों से बात की है वह माउजऱ पिस्तौल कहां से लाया था किसने यह माउजर पिस्तौल उस तक पहुंचाई थी जैसे अलग रहस्य पर से भी पर्दा मोबाइल की कॉल डिटेल के तहत तय जाएगा

इन बीमारी से पीडि़त था भूपेंद्र दलाल
पुलिस ने जब भूपेंद्र दलाल के परिजनों तथा उसके घर पर छानबीन की थी तब पुलिस को भूपेंद्र दलाल के घर से डिप्रेशन की दवाइयां तथा डॉक्टर के लिखे प्रिस्क्रिप्शन तथा रिपोर्ट्स उसके घर से बरामद की हे जिसके बारे में उनके परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया था कि भूपेंद्र दलाल काफी समय से डिप्रेशन की बीमारी से पीडि़त था तथा उसका इलाज शहर के साइकेट्रिस्ट डॉक्टर के पास चल रहा था
भूपेंद्र दलाल के नजदीकी परिचित व्यापारियों तथा परिजनों की आशंकाए सही साबित हुई
मिल मालिक पर फायरिंग कर फरार हुए भूपेंद्र दलाल की छानबीन कर रही पुलिस ने जब उसके परिचित व्यक्तियों व्यापारियों तथा उसकी पत्नी से पूछताछ करने पर उन्होंने भूपेंद्र दलाल कुछ भी कर सकता है। वह आत्महत्या भी कर सकता है कृपया जल्दी से जल्दी उसे पकड़ा जाय ऐसा पुलिस को बताया था आखिरकार भूपेंद्र दलाल की लाश बरामद होने पर उपरोक्त सभी की आशंका सही साबित हुई।
एसपी नेे प्रकरण में तह तक जाने की बात कही
उपरोक्त विषय के अनुसंधान में जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कल हुई फायरिंग की घटना में मिल मालिक पर जानलेवा हमला कर फरार हुए भूपेंद्र दलाल के परिचित तथा नजदीकी व्यापारियों से पूछताछ करने पर भूपेंद्र दलाल पिछले कई समय से डिप्रेशन का शिकार था उसके घर से पुलिस को डिप्रेशन की गोलियां तथा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन भी बरामद हुए हैं तथा भूपेंद्र दलाल इंदौर स्थित अपनी पुत्री के घर जाने की खबर मिलते ही हमारी एक टीम को इंदौर जांच के लिए रवाना कर दी थी। तत्पश्चात आज सुबह भूपेंद्र दलाल का शव तथा उसकी लाश के पास से बरामद हुई सभी चीजों को देखते हुए पुलिस की प्राथमिक जांच में तो आत्महत्या ही लग रही है परंतु लाश का पीएम कर उसका विसरा मंगाने के बाद जिस माउजर से उसने अपने आप को गोली मारी है उसकी भी बैलेस्टिक तथा फॉरेंसिक जांच के बाद समग्र घटना की तह तक जाने की बात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.