दहेज-शराब के साथ ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाने की ली ग्रामीणों ने शपथ

0

img-20161126-wa0004 झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी के ग्रामीण ग्राम पंचायत पर एकत्रित हुए एक शपथ ली। ग्रामीणों ने शपथ ली कि वह अपने घरों में शौचालय बनाएंगे और उनका उपयोग कर ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाएंगे। इस दौरान सरपंच शांताबाई डामोर, उपसरपंच पति श्यामलाल पंचाल, नोडल अधिकारी कलावती बामनिया, सचिव करणसिंह चौहान ने पे्रमसिंह डामोर, रमेश डामोर ने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को शपथ दिलवाई कि वे अब ग्राम की महिला-पुरुषों को खुले में शौच नहीं करने देने के लिए जागरुक करेंगे तथा अपने यहां बनाए गए शौचालयों में जाएंगे। इसी के साथ एक काबिले तारीफ शपथ लेते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इतना ही नहीं वे ग्राम को दहेज-शराब से भी मुक्त कर देंगे। ग्रामीणों ने शपथ लेते हुए कहा कि अब जो ग्राम में शादी में दहेज लेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी और इस तरह शराब पीने के अभिशाप से खरडूबड़ी वासियों को मुक्ति दिलाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.