दहेज दापा लेने वालो पर कार्रवाई की मांग

0

झाबुआ। आदिवासी जन जागृति मंच ने जिले में इन दिनों आदिवासी समाज में फैली कुरीतियों व दहेज-दापा के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और इसमें सफलता भी मिल रही है लोगों ने दहेज दापा लेना कम भी कर दिया है लेकिन जान जागृति मंच का मानना है की कुछ स्थानों पर लडक़ी के माता पिता को तड़वी एव पटेल इस अभियान के खिलाफ जाकर दहेजदापा लेंने के लिए प्रेरित करने का कार्य भी कर रहे है ऐसे लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए आज आदिवासी जन जागृति मंच ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है इस सम्बन्ध में मंच के श्यामा ताहेड ने बताया की हम लगातार प्रयास कर दहेजदापा जैसी कुरीति के खिलाफ कम कर रहे है और हमारे सदस्य सभी गांवों में नजर बनाए हुए है। कुछ तडवी पटेल दहेजदापा लेने के लिए उकसाते भी है इसके लिए हमने प्रशासन को अवगत करवाकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.