झाबुआ Live के लिए ” मेघनगर ” से ” भूपेंद्र बरमंडलिया ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
शाम 3.50 बजे की तस्वीर
झाबुआ जिले के ” मेघनगर ” मे राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है यहां नगर परिषद् की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे सुबह फहराया गया राष्ट्र ध्वज को आज 3 बजकर 45 मिनट पर ही उतार लिया गया । झंडा हटाने की ओपचारिकता की इतनी जल्दी थी कि जिम्मेदारो ने शाम होने तक का इंतजार नहीं किया । मामले की जानकारी जब मीडियावालों को लगी ओर कैमरै क्लिक होने के साथ सवाल जवाब शुरू हुए तब अफरा तफरी मच गयी । सीएमओ तोषनीवाल ने यह कहते हुए पल्ला झाड लिया कि उन्हे कोई जानकारी नहीं है उधर तहसीलदार के एस गोतम पे कहा कि मीडिया के जरिए उनको जानकारी मिल रही है वह देखते है इसके बाद प्रशाशनिक तोर पर हलचल हुईं ओर कुछ देर बाद फिर से झंडा लगा दिया गया । लेकिन इन सब के बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या झंडा उतारकर राष्ट्र ध्वज का अपमान करने वालों पर कोई कारवाई होगी ?