झाबुआ । सांसद निधि से 14 टैंकरों का वितरण आज जिला पंचायत परिसर से सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। इस दौरान आमलीफलिया, गडवाडा, कुशलपुरा, पुवाला, खेडा, मुंडत, झकेला, काकडकुआं, दूधी, आंबा, गोपालपुरा, समोई के सरपंचों को टैंकर सौंपे। सांसद भूरिया ने पहले टैंकरों का पूजन कर माला पहनाकर नारियल फोड़ कर शुरुआत की। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि सांसद निधि से प्राप्त टैंकर से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पडेगा तथा उनकी प्यास बुझेगी। भूरिया ने सभी सरपंचों को कहा कि वे इस टैंकर के माध्यम से अपनी पंचायत के प्रत्येक फलिये में पहुंचकर लोगों को पीने का पानी सुलभ कराएं जिससे लोगों की प्यास बुझ सके। भूरिया ने आगे कहा कि जिन पंचायतों के टैंकरों के प्रस्ताव मुझे प्राप्त हुए है वे भी जल्द ही उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। सांसद भूरिया ने कहा कि इसी तरह मेघनगर, थांदला, पेटलावद, रानापुर, झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी टैंकरों का वितरण किया जाएगा। भूरिया ने कहा कि टैंकर आप और हम सब की संपत्ति है। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष कलावती भूरिया, प्रकाश रांका, डॉ. विक्रांत भूरिया, रूपसिंग डामोर, अकमाल सिंग डामोर, शारदा भाबोर, हर्ष भट्ट, हेमचंद्र डामोर, गौरव सक्सेना,नंदलाल मेड़, गेंदाल डामोर, कांग्रेस नेता, प्रदीपसिंह तारखेडी, शंकर सिंह भूरिया, तेरसिंग भूरिया, जोसफ पीटर, प्रशांत बामनिया, गोपाल सक्सेना, जय मुनिया, खेडी सरपंच जवसिंह , नवापाडा सरपंच गुलाब भाई, नारू मेडा, नरवालीया सरपंच कलसिंग, झकेला सरपंच अमनसिंग, छगन डामोर करडावद, माना सरपंच, हिम्मतसिंग नलवाया सहित अनेक सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending
- लापता हुए सभी बच्चे सकुशल मिले ; खवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- कंडे बीनने के लिए गए 6 बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग
- पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया
- ग्राम थुआदरा में तेंदुए ने मचाया आतंक, ग्रामीणों पर हमला किया
- एलआईसी अभिकर्ताओं ने नथानिएल को दी श्रद्धांजलि, ज्ञापन सौंप मुआवजा देने की मांग की
- निजी बस चालक परिचालक संघ ने किया बस स्टैंड पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया
- क्रेटा कार में किया जा रहा था शराब का अवैध परिवहन, 1 लाख की अवैध शराब जब्त
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा