झाबुआ । सांसद निधि से 14 टैंकरों का वितरण आज जिला पंचायत परिसर से सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। इस दौरान आमलीफलिया, गडवाडा, कुशलपुरा, पुवाला, खेडा, मुंडत, झकेला, काकडकुआं, दूधी, आंबा, गोपालपुरा, समोई के सरपंचों को टैंकर सौंपे। सांसद भूरिया ने पहले टैंकरों का पूजन कर माला पहनाकर नारियल फोड़ कर शुरुआत की। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि सांसद निधि से प्राप्त टैंकर से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पडेगा तथा उनकी प्यास बुझेगी। भूरिया ने सभी सरपंचों को कहा कि वे इस टैंकर के माध्यम से अपनी पंचायत के प्रत्येक फलिये में पहुंचकर लोगों को पीने का पानी सुलभ कराएं जिससे लोगों की प्यास बुझ सके। भूरिया ने आगे कहा कि जिन पंचायतों के टैंकरों के प्रस्ताव मुझे प्राप्त हुए है वे भी जल्द ही उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। सांसद भूरिया ने कहा कि इसी तरह मेघनगर, थांदला, पेटलावद, रानापुर, झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी टैंकरों का वितरण किया जाएगा। भूरिया ने कहा कि टैंकर आप और हम सब की संपत्ति है। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष कलावती भूरिया, प्रकाश रांका, डॉ. विक्रांत भूरिया, रूपसिंग डामोर, अकमाल सिंग डामोर, शारदा भाबोर, हर्ष भट्ट, हेमचंद्र डामोर, गौरव सक्सेना,नंदलाल मेड़, गेंदाल डामोर, कांग्रेस नेता, प्रदीपसिंह तारखेडी, शंकर सिंह भूरिया, तेरसिंग भूरिया, जोसफ पीटर, प्रशांत बामनिया, गोपाल सक्सेना, जय मुनिया, खेडी सरपंच जवसिंह , नवापाडा सरपंच गुलाब भाई, नारू मेडा, नरवालीया सरपंच कलसिंग, झकेला सरपंच अमनसिंग, छगन डामोर करडावद, माना सरपंच, हिम्मतसिंग नलवाया सहित अनेक सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending
- खवासा में भक्ति की बयार, प्रभातफेरी और अखंड रामायण पाठ से धर्ममय हुआ माहौल
- मकर संक्रांति पर सराहनीय पहल: बच्चों को बांटी 1200 पतंगें, जीव-दया का दिया संदेश
- थाने की दीवार पर उठा सवाल, आदिवासी दिव्यांग की जमीन को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, अवैध शराब पर कार्रवाई न होने के आरोप
- लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन
- जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
- 9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा
- एनएच निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
- पेसा एक्ट के तहत मथना गांव में खदान प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बरझर पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान