झाबुआ । सांसद निधि से 14 टैंकरों का वितरण आज जिला पंचायत परिसर से सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। इस दौरान आमलीफलिया, गडवाडा, कुशलपुरा, पुवाला, खेडा, मुंडत, झकेला, काकडकुआं, दूधी, आंबा, गोपालपुरा, समोई के सरपंचों को टैंकर सौंपे। सांसद भूरिया ने पहले टैंकरों का पूजन कर माला पहनाकर नारियल फोड़ कर शुरुआत की। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि सांसद निधि से प्राप्त टैंकर से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पडेगा तथा उनकी प्यास बुझेगी। भूरिया ने सभी सरपंचों को कहा कि वे इस टैंकर के माध्यम से अपनी पंचायत के प्रत्येक फलिये में पहुंचकर लोगों को पीने का पानी सुलभ कराएं जिससे लोगों की प्यास बुझ सके। भूरिया ने आगे कहा कि जिन पंचायतों के टैंकरों के प्रस्ताव मुझे प्राप्त हुए है वे भी जल्द ही उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। सांसद भूरिया ने कहा कि इसी तरह मेघनगर, थांदला, पेटलावद, रानापुर, झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी टैंकरों का वितरण किया जाएगा। भूरिया ने कहा कि टैंकर आप और हम सब की संपत्ति है। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष कलावती भूरिया, प्रकाश रांका, डॉ. विक्रांत भूरिया, रूपसिंग डामोर, अकमाल सिंग डामोर, शारदा भाबोर, हर्ष भट्ट, हेमचंद्र डामोर, गौरव सक्सेना,नंदलाल मेड़, गेंदाल डामोर, कांग्रेस नेता, प्रदीपसिंह तारखेडी, शंकर सिंह भूरिया, तेरसिंग भूरिया, जोसफ पीटर, प्रशांत बामनिया, गोपाल सक्सेना, जय मुनिया, खेडी सरपंच जवसिंह , नवापाडा सरपंच गुलाब भाई, नारू मेडा, नरवालीया सरपंच कलसिंग, झकेला सरपंच अमनसिंग, छगन डामोर करडावद, माना सरपंच, हिम्मतसिंग नलवाया सहित अनेक सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..