थान्दला मे गरीब ठेला व्यवसायियो पर चली अतिक्रमण विरोधी मुहिम

0

thandlaझाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- नगर मे हर बार की तरह फिर से ओपचारिक एवं खानापूर्ति हेतु चलाई जाने वाली अतिक्रमण मुहिम चलाई गई। मुहिम पूर्व की की तरह इस बार भी एमजी रोड को टारगेट बनाकर चलाई गई। मुहिम के दोरान छोटे मोटे एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गए। बरसों से अष्ट हनुमान मंदिर बावडी के सामने उचित मूल्य की दुकान के बाहर रोड पर रखा टैंकर जो केरोसिन स्टोरेज हेतु रखा हुआ था उसे नगर परिषद के अमले द्वारा हटवाया गया।
स्थाई एवं पुराने अतिक्रमण
बरसों पुराने एवं स्थाइ अतिक्रमण को नगर परिषद द्वारा सिर्फ चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा उन अतिक्रमणों को हटाने से पूर्व ही मुहिम समाप्त कर दी जाती है।
भाजपा के प्रश्रय मे अतिक्रमण को संरक्षण
भाजपा पार्षदो द्वारा अपने पद का दुरुपायोग करते हुए शासन से प्राप्त विषेश संरक्षण के चलते सबसे अधिक अतिक्रमण किए जा रहे है। नगर मे भाजपा पार्षद द्वारा अपनी बिना परमिशन के बनी बहुमंजिला के साथ किया गया स्थाई अतिक्रमण नगर परिषद को नजर नहीं आ रहा जिसकी जांच करने के बावजूद भी दबाव प्रभाव के चलते एवं भाजपा शासन के संरक्षण मे मामला फाइलो मे पिछले 2 वर्षो से घूम रहा है, जबकि गरीब ठेला व्यवसायियो को एवं चाय की घुमटियों पर पिछले 2 वर्षो मे 4 बार अतिक्रमण मुहिम का सामना करना पडा जो कि अस्थाई अतिक्रमण कर रहे थे। साथ ही नगर परिषद के सीएमओ द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाने हेतु कलेक्टर की विषेश परमिशन का इंतजार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.