थांदला को पॉलिथीन मुक्त करने का लिया सर्वसमाज ने संकल्प

0

6झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- नगर को पॉलिथीन मुक्त कराये जाने हेतु नगर विकास समिति ने सर्वसमाज प्रमुख जनों, बीएसडब्ल्यू के छात्रों एवं नगर परिषद के साथ रैली के रुप में बाजार पहुंच कर व्यापारियों से पॉलिथीन थैली लेकर उन्हें फलालेन की थैलियां वितरित कर पॉलिथीन का उपयोग न करने की समझाइश दी। मप्र जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति ने स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्व समाज प्रमुख की बैठक आयोजित कि गई जिसमे नगर के सभी समजों के प्रमुख को पॉलिथीन मुक्त नगर बनाने मे सहयोग हेतु निवेदन किया गया। जिस पर ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष लोकेन्द्र आर्चाय ने बताया कि वे इस मुहिम में हरसंभव मदद करेंगे व पूरे समाज को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिये प्रेरित करेंगे। भक्त मलुकदास रामायण मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाघ्यापक किशोर आचार्य ने बताया कि वे रामायण मंडल के समस्त सदस्य इस हेतु संकल्पित होंंगे और पॉलिथीन का उपयोग नहींकरेंगे। मुस्लिम समाज सदर कदरुद्दीन शैख ने कहा कि वे अगली जुम्मे की नमाज में सभी समाजजनों को पॉलिथीन के उपयोग न करने की हिदायत दे दी जाएगी व पर्यावरण के लिये किस तरह घातक है इस बात की समझाइश दी। श्री संघ अध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि नगर परिषद इस ओर सख्त रुख अपना कर इस ओर प्रयास किये जाने चाहिए।
बांटे 20 हजार फलालेन बैग
5 श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष कमलेश जैन ने कहा कि समाज से पूर्व मैं स्वयं अपनी प्रतिष्ठान को पॉलिथीन मुक्त करुंगा व 20 हजार फलालेन के बैग समिति के माध्यम से वितरित करवाउंगा। दाउदी बोहरा समाज के सचिव मुर्तजाभाई कल्याणपुरा ने कहा कि कल ही से हमारे समाज के किसी भी प्रतिष्ठान पर आपको पॉलिथीन नजर नहींआएंगे। ऐसे प्रयास समाज के आमिल साहब से चर्चा कर करुंगा। कैथोलिक समाज के सचिव मथियास रावत एवं दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष महावर मेहता ने कहा समाज इस कार्य मे सहयोग करेगा। युवा रामायण मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि पूरा युवा रामायण मंडल भी अब इस मुहिम का हिस्सा बन समिति को सहयोग करेगा। अधिवक्ता संघ के तुषार भट्ट ने कहा कि स्वच्छता एवं पॉलितीन प्रतिबंध हेतु बनाए गए कानून को सख्ती से लागू किया जाना अनिवार्य है। कार्यक्रम मे समिति क कि सदस्य सीमा शाहजी ने सर्वप्रथम पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों से उपस्थित समाज एवं संगठन प्रमुखों का अवगत करवाया एवं मप्र जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति इस हेतु किस तरह के प्रयास करना चाहती एवं विभिन्न समाजों से इस संदर्भ किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षाए है से अवगत करवाया। बैठक मे उपस्थीत जनों ने पोलिथिन मुक्त नगर बनाने हेतु संकल्प लिया जिसके उपरान्त बीएसडब्लू के छात्रों, समाज प्रमुख जनों, समिति के सदस्यों एवं नगर परिषद अमले के साथ रेली के रुप में बाजार पहुंंचकर, बाजार में फल-सब्जी विक्रेताओं एवं किराना एवं अन्य व्यापारियों से उपयोग मे लि जा रही पॉलिथीन लेकर उसके बदले फलालेन की थैलियां वितरित की गई जिसमें 20 हजार फलालेन बैग वितरित कर तकरीबन 20 किग्रा पॉलिथीन की थैलियां व्यापारियों से वापस लेकर फलालेन बैग का उपयोग करने की बात कहीं। व्यापारियों ने भी पॉलिथीन का विकल्प दिये जाने पर उसकी प्रशंसा एवं उपयोग करने को आश्वस्त किया। अवसर पर जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक वर्षा डोडियार, समिति के सदस्य जयश्री शर्मा, संजय धानक, रितेश गुप्ता, गजेन्द्र चौहान, शाहिद खान, अंकित भंसाली, रानु राठौर, शकील खान, ऋषि भट्ट, सौरभ मेहता ,वैभव मेहता, राजू धानक, ओमप्रकाश नागर, निलेश नागर, गौरांक राठौर समेत कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुलहक खान ने व आभार समिति अध्यक्ष चन्द्रकला गार्डन ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.