झाबुआ। तेल एवं गैस संरक्षण के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण पखवाडा का आयोजन 16 से 31 जनवरी तक सभी तेल एवं गैस कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। गेल झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक ओएंडएम प्रभारी अधिकारी गेल झाबुआ के नेतृत्व में 16-31 जनवरी तक तेल एवं गैस संरक्षण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाडे के आयोजन का मुख्य उद्देश्य तेल एवं गैस संरक्षण को बढावा देने के लिए इस संदेश को जनता तक पहुंचाना है ताकि भविष्य के लिए तेल एवं गैस का संरक्षण किया जा सके जो सीमित मात्रा में प्रकृति की गोद में उपलब्घ है। तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा 2016 के दौरान गेल झाबुआ द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित की जा रही है। प्रचार-प्रसार के लिए मास रैली, मैराथन दौड, मानव-श्रृंखला, निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, तकनीकी सत्र, क्विज, प्रदर्शनी, बैनर एवं होर्डिंग आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस वर्ष इस पखवाड़े का थीम है-‘ईंधन हो स्वच्छ, जन गण रहें स्वस्थ। शपथ ग्रहण समारोह के साथ 16 जनवरी को इस पखवाडे का शुभारंभ हुआ। असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक प्रभारी अधिकारी, गेल झाबुआ ने तेल एवं गैस के संरक्षण एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी कार्मिको को शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह मानव-जाति तथा भावी पीढी के विकास हेतु वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकता की गुणवत्ता से समझौता किए बिना उर्जा के प्रत्येक कण का संरक्षण करे। गेल टाउनशिप स्थित केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा तथा गेल कार्मिको द्वारा मास रैली तथा मानव श्रृखला का आयोजन किया गया। यह रैली गेल टाउनशिप के कालोनी गेट से आरंभ होकर जेल चौराहा होते हुए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप तक निकाली गई। इस रैली में तेल बचाओं, देश बचाओ का नारा लगाकर तेल एवं गैस संरक्षण के संदेश का बडे पैमान पर जनता में प्रचार-प्रसार किया गया। तेल एवं गैस के सरंक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार के पम्पलेट का वितरण भी किया एवं सार्वजनिक स्थानो सभी पेट्रोल पम्पों पर पोस्टर लगाए गए।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप