झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट –
कुन्दनपुर रोड स्थित सत्यवीर तेजाजी मंदिर से तेजादशमी का जुलूस गाहरी समाज द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो मे निकाला गया। नगर मे अनेक जगहो पर तेजाजी की सवारी को नारियल एवं पुष्प मालाओ से दर्शन किए। साथ ही मंदिर मे समाजजनो ने भजन-कीर्तन का समां बंध दिया। मंगलवार रात्रि मे नगर मे जुलूस निकला। जिसमे तेजाजी महाराज की चित्र दो अश्वो घोडागड़ी मे चल रहे थे। सभी श्रद्धालु नाचते हुए निकले। अनेक स्थानो पर गरबा नृत्य किया गया। तेजाजी मंदिर पर सुबह से भक्तो का तांता लगा हुआ था अपनी मन्नते पूरी होने पर तेजादशमी के दिन तांती उतारी जाती है एवं नई मन्नत की तांती बांधी जाती है। इस अवसर पर मांगीलाल गाहरी, भरत गाहरी, दल्ला भाई, गुड्डु भाई, नाना भाई, रमेश चोधरी, मुकेश भगत, बाबुलाल चोधरी बहादर भाई, अमरसिह पुजारी उपस्थित थे।