अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारससिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
नगर के जवाहर मार्ग में रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनोज पिता घनश्याम पंवार्र ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते सुसाइड कर लिया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनोज ने तीसरी मंजिल पर छत से फांसी का फंदा लगाया और अपने गले में बांध लिया। जब इस बात की भनक परिजनों को लगी तो वे आनन-फानन में मनोज को शासकीय चिकित्सालय ले गया जहां डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी के चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों इसके बाद आरोप लगाया कि मनोज की सांसे चल रही थी लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं मिलने के चलते उनके बेटे की मौत हुई है। इसके बाद एसडीएम मालवीया के निर्देश पर तहसीलदार ने घटनाक्रम का पंचनामा बनाया और जोबट पुलिस ने 174 जाफौ पर कायमी कर ली है।