तीन सचिवो के होगे वित्तीय अधिकार निलंबित

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने मेघनगर ब्लाक की पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक आयोजित कर निर्माण कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। मनरेगा योजनांतर्गत सभी निर्माण कार्यो में मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान त्वरित गति से करवाने के लिए निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायतो में घर-घर में शौचालय निर्माण कार्य करवाने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। इंदिरा आवास-प्रधान मंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत आवास यदि पूर्ण हो गये है तो हितग्राही के आवास का फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर द्वितीय किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश दिये । गॉव के मजदूरों का भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करवाने के निर्देश दिये । बैठक मे सीईओ जनपद पंचायत यादव सहित पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे । निलंबित सचिवो की विभागीय जॉच समयावधि मे पूर्ण नही होने पर सीईओ जनपद मेघनगर को नोटिस जारी करने एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ मे भुगतान लंबित होने के कारण सचिव बावडी फारेस्ट, वडलीपाडा एवं सजेली तेजाभीमजी के वित्तीय अधिकार निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.