तीन लड़कियों को कुचलते हुए टवेरा पीडब्ल्यूडी ऑफिस में घुसकर पलटी, एक की मौत, दो गंभीर

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
झाबुआ कोतवाली से राणापुर रोड के बीच पीडब्ल्यूडी उप संभागीय कार्यालय के समीप अब से 30 मिनट पहले एक तेज रफ्तार टवेरा जो कि शहर की ओर आ रही थी और सडक़ किनारे टहल रही तीन लड़कियों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टवेरा असंतुलित होकर पीडब्ल्यूडी परिसर के अंदर जा घुसी। हादसे में एक लडक़ी की मौत हो गई है, जबकि दो बालिकाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय झाबुआ भर्ती करवाया गया है। लड़कियों के नाम प्रमिला निवासी मानपुर तहसील थांदला, चेना कछावा ग्राम हेड़ावा परवलिया तथा परमु निवासी हेड़ावा (परवलिया) इन लड़कियों में से मृतका के नाम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। झाबुआ कोतवाली पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.