मेघनगर। प्रदेश के वरिष्ठ सहकारी नेता और श्री राम चरित मानस युवा रामायण मंडल के संस्थापक संजय श्रीवास के संयोजन में मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के रामायण मंडलो का समागम 22 को मेघनगर में होगा स आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही है। भारत की प्राचीन धार्मिक संस्कृति को मजबूत करने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन का नगर एवं जिले वासियो को बेसब्री से इंतजार है। मण्डल के कार्यकर्ता आयोजन की रूप रेखा को अतिम रूप देने में लगे है। ंडल के संस्थापक संजय श्रीवास और वरिष्ठ सदस्य गणेश प्रजापत ने बताया की 22 दिसंबर को मंडल के नेतृत्व में होने वाली सुंदर कांड प्रतियोगिता के लिए मण्डल सदस्यो ने जिले के रानापुर, जोबट, बड़नगर, नानपुर, खट्टाली, अलीराजपुर, भाभरा, थादला, गुजरात के दाहोद, झालोद व राजस्थान के कुशलगढ़ बासवाड़ा में मण्डल सदस्यो ने स्वंय जाकर रामायण मंडल को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया। सभी की सहमति आयोजन को लेकर मिल गइ है स एक अनुमान के मुताबिक ये आयोजन शाम 7 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह तक चलेगा । 20 से अधिक दलो के करीब 300 से ज्यादा सदस्य सुंदर कांड की चोपाइयों को अपने स्वर देंगे। आयोजन को लेकर मण्डल के सदस्यो कार्यक्रम प्रमुख हरिराम गिरधाणी, आनंदीलाल पडियार, गणेश प्रजापत, मण्ल अध्यक्ष मधु खंडेलवाल, अनुराग राठोर, दिलीप देवाणा, पंडित हरिहर शर्मा, बनवारीलाल जादोन, देवकीनंदन सोनी, मिलन नायक, राम सोनी, श्याम सोनी, खडकसिंह नायक, सुजान हाडा, नारायणलाल ठाकुर, रामसिंह ठाकुर, हार्दिक नांदेचा, बाबुलाल पाटीदार, ललित बैरागी, रवि शर्मा, दिलीप ठाकुर, आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी फारुख शैरानी द्वारा दी गई। श्रीराम चरित मानस युवा मंडल का ये चतुर्थ आयोजन है।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली