झाबुआ । कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मेघनगर के संत अर्नोल्ड स्कूल प्रांगण में तीन युवा भाई आगामी 27 दिसम्बर को आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत धारण करेंगे। आज की चकाचोंध सांसारिक भोतिकवादी युग में भी तीनों युवा ईश्वरीय वरदान प्राप्त कर प्रेम, शांति एवं दिन दुखियों की सेवा के लिये अपने आपको को ईश्वर को समर्पित करेंगे। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीआरओ फादर राॅकी शाह ने बताया कि ग्रदर अश्विन माल जो कि केसी माल एवं निर्मला माल के सुपुत्र होकर अंतरवेलिया के निवासी है, ब्रदर जाॅनसन भूरिया निवासी अंतरवेलिया एवं ब्रदर जोस वसुनिया निवासी पंचकुई मेघनगर का पुरोहिताभिषेक बिशप डा. टी जी चाको कैथोलिक डायसिस इन्दोर के कर कमलों द्वारा एवं बिशप डाक्टर बसील भूरिया झाबुआ डायसिस, बिशप डा देवप्रसाद गणावा उदयपुर की दिव्य उपस्थिति में संपन्न होगा। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के लिये यही गोरवपूर्ण क्षण होगा जहां वर्ष में दूसरी बार तीन युवा भाईयों का पुरोहिताभिषेक होगा। इससे पूर्व 2015 में ही डूंगरीपाडा चर्च में पांच भाइयों का पुरोहिताभिषेक संपन्न हो चुका है। पुरोहिताभिषेक समारोह में लगभग 10 हजार से अधिक समाजजनों की साक्ष उपस्थिति में संपन्न होगा । उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी ।
Trending
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए