तालाब से सटे कुँए में डूब रही नातिन को बचाने के प्रयास में नातिन के साथ नानी की भी मौत ; पुलिस जांच में जुटी

0

अर्पित चोपड़ा @खवासा

खवासा चौकी क्षेत्रान्तर्गत रत्नाली गांव में पानी में डूबने से एक महिला एवं एक बच्ची की मौत हो गई। घटना रविवार शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शांतिबाई पति कलजी निनामा उम्र 50 वर्ष निवासी रत्नाली अपनी नातिन लीला पिता दिता डामोर उम्र साढ़े तीन साल निवासी काकनवानी को साथ लेकर तालाब किनारे कपड़े धोने गई थी जहाँ डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई। उक्त तालाब के किनारे से बिल्कुल सटा हुआ एक कुआँ भी है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शांति बाई जब तालाब किनारे कपड़े धो रही थी उसी दौरान उनकी साढ़े तीन वर्षीय नातिन लीला कुँए की ओर चली गई और डूबने लगी। नातिन लीला को डूबता देख शांतिबाई उसे बचाने के प्रयास में आगे बढ़ी और संभवतः पैर फिसलने से स्वयं भी कुँए में डूब गई। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खवासा चौकी पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के के तिवारी ने बताया कि लीला के माता-पिता उसे अपनी नानी के पास छोड़कर मजदूरी करने गए हुए थे। घटना में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.