तालाब ने उगला महिला का शव ; पुलिस ने किया हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज

May

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

खवासा चौकी क्षेत्रान्तर्गत मादलदा पंचायत के कडीकुआ गांव में अधेड़ महिला की हत्या का मामला सामने आया है। वनविभाग की जमीन में बने एक तालाब से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। मृतका के सिर पर चोट के निशान मिले है। मृतक महिला का नाम कमलाबाई बेवा लक्ष्मणसिंह गणावा उम्र 44 वर्ष निवासी तेजपुरा (खवासा) है। पुलिस के अनुसार मृतका तेजपुरा की रहने वाली है जबकि उसका मायका मादलदा है। जानकारी अनुसार महिला को आखरी बार 25 जुलाई को देखा गया था संभवतः 25 तारीख को ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। मृतका के पिता की सूचना पर खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा, सहायक उपनिरीक्षक के के तिवारी दल के साथ मौके पर पहुंचे तालाब से शव बरामद किया। खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा ने बताया कि मृतका के सिर पर चोट के निशान व बाएँ हाथ पर पत्थर बंधे मिले है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 448/2021 धारा 302, 201 में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है। चौकी प्रभारी गणावा ने बताया कि जिस तालाब से शव बरामद हुआ है वो वनविभाग की जमीन पर एरिगेशन द्वारा बना है जो कि आसपास से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, एफएसएल अधिकारी आर.एस. मुजाल्दा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मंगलवार शाम थांदला में डॉक्टर की पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।