तांत्रिक ने बेहोश कर पांच ग्रामीणों से डेढ़ लाख रुपए हड़पे

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार को ग्राम बामनिया में तांत्रिक क्रिया के नाम पर पैसे ठगने का मामला सामने आया। जिसमें ग्राम पलवाड़ा के पांच लोगों को तांत्रिक क्रिया से धन निकालने की बात करने वाला रतलाम का एक युवक उनसे धोखाधड़ी कर रूपये और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पलवाड़ा के सोनू पिता पूना (48), लालू पिता भूरजी (50), बाबू भूरिया (35), बालू भरत (45), सक्कू नानजी (47) अपने किसी काम से शनिवार बामनिया हाट में आए थे। तभी उन्हें बाजार में एक रामलाल नामक रतलाम का युवक मिला। उसने उन्हें कुछ ऐसे ही अंदाज में कि वह एक बड़ा तांत्रिक है। गांव में एक जगह बहुत सारा धन है। हम सभी उसे निकलेंगे जिससे सभी मालामाल हो जाएंगे। बेचारे ग्रामीण भोले-भाले थे। पैसो की चाह में तांत्रिक ने उन्हें अपने जाल में ऐसा फसाया कि वह उसके भगत हो गए। पीडि़तो के अनुसार उसने कहा था कि उसे कुछ रूपयो की जरूरत है। जिससे वह तांत्रिक क्रिया करना चाहता है। फिर क्या था उसने सभी से 30-30 हजार रूपए लाने को कहा। मंगलवार को उस तांत्रिक रामलाल ने अपने मोबाइल नंबर 7069523930 से बाबू को फोन लगाकर बामनिया में एक घर पर क्रिया करने की बात कही, तो कालूसिंह पिता बाबर चौहान के पुत्र की शादी लालू की लड़की से हुइ थी। बस ये सभी तांत्रिक के साथ वहां पहुंच गए। वहां सभी घरवालो को आगे के कमरे में उस तांत्रिक ने भेज दिया और कहा कि अंदर न आए। वहां उसने तांत्रिक क्रिया के लिए तरह-तरह के सामान जमा रखे थे। तांत्रिक ने ग्रामीणो से 30 हजार रूपए रखवा लिए। कालूसिंह चौहान की पत्नि लिलाबाई रकम गिरवी रखकर ढाई हजार रूपए उसमें दे दिए। फिर थोड़ी देर तक वह तांत्रिक क्रिया के नाम पर ढोंग करता गया। रात में क्रिया करते-करते तांत्रिक रामपाल ने पांचो ग्रामीणो को दूध में दवा मिलाकर उन्हें पीने को कहा। जैसे ही उन्होनें वह मिलावटी दूध पिया। सभी बेहोश हो गए और वह तांत्रिक अपना सामान समेट कर रूपए और ग्रामीणो के मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। सुबह तक सभी को होश नही आया। तभी जब सुबह उठकर कालूसिंह और लीलाबाई अंदर का दरवाजा खोला तो उन्होनें जों देखा उससे वह चौंक गए। सभी बेहोशी की हालत में वहां पड़े थे और तांत्रिक वहां था ही नही। इसके बाद पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और पंचनामा बनाया। परिजन ग्रामीणो को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद लाए। जहां डॉक्टरो की टीम ने उनका उपचार किया। पांचो ग्रामीणो की अभी भी स्थिति यह है कि वह होश में ही नही आ पा रहेे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोटो 3 ठग गये ग्रामीणों को बेहोशी की हालात में लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर।
———–

Leave A Reply

Your email address will not be published.