तहसील न्यायालय में होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन: न्यायाधीश

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –

थांदला। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन झाबुआ जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय, थांदला पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चेक बाउंस से संबंधित प्रकरण एवं बैंकों के प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण 22 अगस्त को नेशनल लोक अदाललत में किया जाएगा। उक्त जानकारी तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष हरिओम अतलसिया सिविल जज वर्ग-1 ने दी। उन्होंने अपील की है कि संबंधित पक्षकारान नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाए। इस हेतु खंडपीठ क्र.1 में महेंद्रसिंह रावत, सिविल जज वर्ग-2 एवं सदस्य के रूप में सांवलिया सोलंकी सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी गादिया रहेंगे। नेशनल लोक अदालत में बैंक मामलों की भी सुनवाई होगी, जिसमें कर्जदारों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। नेशनल लोक अदालत का आयोजन कार्यालयीन समय में न्यायालय परिसर, थांदला में किया जाएगा। जिन पक्षकारों के चेक बाउंस संबंधी मामले लोक अदालत में निपटेंगे, उन्हें नियमानुसार कोर्ट फीस वापसी की जाएगी। नेशनल लोक अदालत का फायदा उठाने हेतु अधिकाधिक पक्षकारों से अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.