डॉ.अम्बेडकर जयंती पर हुई कबीर भजन संध्या

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई।। पेटलावद में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास से जयंती मनाई गई। वाहन रैली के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण और सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष संगीता भंडारी और जनपद अध्यक्ष मथूरी निनामा, विशेष अतिथि एसडीएम और एसडीओपी आरआर अवास्या, मनोज परमार, मुकेश सिसौदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला थोक उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता ने की। सभी अतिथियों ने सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल से एक वाहन रैली भी निकाली गई, जिसमें समाज के बड़ों के साथ युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे। वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली।
रात्रि में हुए कबीर भजन संध्या-
आयोजकों द्वारा डॉ अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार रात्रि में एक कबीर भजन संध्या का भी आयोजन रखा। जिसमें कबीर भजनों पर सैकड़ों श्रद्वालु झूमे और कार्यक्रम का देर रात तक आनंद लिया। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूर्व नप अध्यक्ष विनोद भंडारी, मनोहरलाल भटेवरा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर, महामंत्री प्रकाश मुलेवा, जितेंद्र मेहता, विधायक प्रतिनिधि मूलचंद्र निनामा आदि ने किया। इसके साथ ही समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.। कार्यक्रम का संचालन पार्षद राजेश यादव ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.