डिप्टी कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
भारत सरकार के डिप्टी कमिश्नर टीकाकरण एवं उपसंचालक टीकाकरण प्रभारी भोपाल ने बुधवार को राणापुर के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्रों में व्याप्त सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही नये नये ओर व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया गया। बुधवार को भारत सरकार डिप्टी कमिश्नर के टीकाकरण प्रभारी डॉ. प्रदीप हलदार एवं उनके साथ ही भोपाल से उपसंचालक टीकाकरण प्रभारी डॉ. ओपी तीवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर को निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वार्डो में घूमकर सारी व्यवस्थाओं के बारे में जाना। सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कोल्ड चैन की व्यवस्था देखी जिस पर डॉ. हलदार एवं डॉ.ओपी तिवारी ने संतोष व्यक्त किया। कोल्ड चैन हैल्डर डॉ.बसंत नागर द्वारा विस्तृत से वैक्सीन संबंधी सारी व्यवस्थाएं समझाई गयी। इसके पश्चात टीम वैक्सीनेशन साइट देखने धामनीकटारा रवाना हुई। जहां डॉ. हलदार का स्वागत पांरम्परिक तरीके से ढोल मांदल एवं पुष्पहार के द्वारा किया गया। फिल्ड में कार्य करने वाली एएनएम अंकिता डामोर से टीकाकरण कितने फलियो में किया जाता है, ओर पलायन हुये बच्चो का टीकाकरण कब ओर कैसे किया जाता है जैसे सवाल पुछे गये। इसके पश्चात एलएच वी शारदा कौशल द्वारा भी बताया गया कि दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में भी सम्पूर्ण टीकाकरण के प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डॉ. चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर. खन्ना भी आये थे। साथ ही सी.बीएमओ डॉ. उषा गेहलोत, डॉ. गणपत सिंह चौहान, डॉ. लोकेश दवे, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रीना अलावा, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलीजर प्रकाश निवारी द्वारा स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.