डकैती का पर्याय बन चुके 30 हजार का इनामी डकैत मलखान की गिरफ्तारी से जिले में हर्ष

May

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
झाबुआ तथा आसपास के सीमांत जिलों में अंत्यत सक्रिय लूट एवं डकैती एवं डकैती की घटनाओं को करने का आदी मलखान पिता जोसफ अमलियार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पीपलिया थाना कल्याणपुरा जो कि जिला झाबुआ, गुजरात के दाहोद तथा अन्य अनेक जिलों में लूट एवं डकैती के 20 से अधिक घटनाओं में वांटेड था। इसके अतिरिक्त चोरी तथा मारपीट, आम्र्स एक्ट के भी इसके खिलाफ दस से अधिक प्रकरण दर्ज है। थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 285/2010 18 सिंतबर 2010 को रतलाम के कपड़ा व्यापारी एवं उसके परिवार के साथ सनसनी खेज लूट में मलखान को दस वर्ष का कठोर कारावास दिया था इस दौरान वह जेल में बंद था। बाद में सितंबर 2016 में अंतरिम जमानत पर बाहर के बाद मलखान द्वारा अपने पुराने एवं नए साथियों की गैंग बनाकर पुन: लूट एवं डकैती की घटनाओं में सक्रिय हो गया। थाना कल्याणपुरा पुलिस ने दुर्घटना के प्रकरण में आरोपी मलखान से निसान टेरेनो कार को जब्त किया था। मलखान उस समय अधिक चर्चा में आया जब चौकी परिसर अंतरवेलिया में जब्त शुदा निसान टेरेनो कार को चौकी में अपने हथियार से लेस साथियों के साथ आकर चुरा ले गया। जिस पर थाना कल्याणपुरा में 12 नवंबर 2016 को भादवि का 302 का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद 13 फरवरी को गांव में आने की सूचना पर पुलिस द्वारा पीठा करने पर यह पुलिस पर फायर करके फरार हो गया था। तब पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इसके 3 साथियों और दाहोद से चुराई कार बरामद करने में सफलता पुलिस को मिली। परंतु मलखान पुलिस टीम पर फायर करके भागने में सफल रहा। इसके पश्चात भोपाल, रायसेन आदि क्षेत्र में फरारी काट रहा था, छिपता रहा। फरारी के दौरान ही इसके द्वारा थाना लिमड़ी जिला दाहोद गुजरात में एक व्यापारी के घर पर डकैती डालकर उसकी हत्या कर दी थी। उस दौरान भी यह हत्या, डकैती, डालकर वहां से फरार हो गया था। फरारी के दौरान इसके दाहोद में और भी कई चोरी एवं लूट की घटनाएं की। 12 मई 2017 को थाना कल्याणपुरा में ही अपने काका के घर आकर इसने काकी के साथ मारपीट की, जिस पर से इसके खिलाफ धारा 307 ताहि का मामला दर्ज किया गया। वहां से वह बड़ी ढेकल आया व एक आदमी का अपहरण कर ले जा रहा था, पुलिस द्वारा पीछे करने पर इसका एक साथी गुजरात से चुराई बोलेरो के साथ में पकड़ा गया, वहां से भी कुख्यात अपराधी मलखान जंगल से भागने में सफल रहा। इसके बाद 9 जून 2017 को थाना कोतवाली क्षेत्र में कयडावद मंदिर के पास मलखान ने अपने साथियों के साथ रेत से भरे ट्राले को लूट लिया। सूचना मिलने पर पर जिले की पुलिस टीमों द्वारा उसकी घेराबंदी की गई तथा मोद नदी के किनारे नेगडिया के जंगल में मलखान लूटे हुए ट्रक को छोडक़र भाग गया तथा इसके साथी ढाढनिया जंगल मोद नदी के किनारे घटना में प्रयुक्त व्हाइट स्कार्पियो छोड़ गए। स्कार्पियो के इंजिन चेचिस नंबर की जानकारी हासिल कर संपर्क करने पर पता चला कि आरोपी मलखान एवं उसके साथियों ने 5 जून को आष्टा में एक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके हाथ बांधकर उसे रोड के किनारे फेंक दिया था एवं मलखान स्कार्पियो लेकर फरार हो गया था। इस घटना पर आष्टा थाना जिला सिहोर में धारा 394 ताहि का मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त 25 चोरी एवं लूट के अपराध मलखान द्वारा करना स्वीकार किया है। मलखान के जिले के कई अपराध दर्ज है। थाना रावटी जिला रतलाम क्षेत्र में भी अपराधी मलकान ने एक बोलेरो एवं पिकअप वाहन चुराना पता लगा है। थाना रावटी को भी मलखान एवं उसके साथियों की तलाश थी, आरोपी मलखान का यह कहना है कि लूट का डेढ़ किलो सोना उसके काका हजम कर गए इस कारण वह उनकी हत्या की फिराक में था। मलखान की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर अजय कुमार शर्मा द्वारा पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम घोषित किया था। 1ा जून को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधी मलखान को गिरफ्तार किया। सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। अपराधी मलखान को पकडऩे में पुलिस टीम उनि अंजलि श्रीवास्तव, उनि राजीव ओशाल, आशुतोष मिठास, सउनि राजेंद्र शर्मा, आर मनोहर, बसु, प्रकाश, आर संदीप, आर चालक आशीष की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने पुलिस टीम को 30 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किए जाने की अनुशंसा की।