ट्रेन को आते देख चोर लोहे के दरवाजे रेलवे ट्रेक पर फेंक भागे, ड्राइवर ने लगाए एमरजेंसी ब्रेक, राजधानी एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना होते बची, पुलिस जुटी जांच में

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
बीती रात ट्रेन नंबर 12432 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दाहोद के पास बी केबिन से गुजर रही थी तभी ट्रेन के चालक को ट्रैक पर लोहे का दरवाजा दिखने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते ट्रेन से टकराकर लोहे का दरवाजा तकरीबन आधे किलोमीटर तक उड़कर गिरा। इसके बाद राजधानी ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दी थी। अचानक आई आवाज और इमरजेंसी ब्रेक लगने के कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री सहित प्लेटफार्म पर मौजूद सभी घबरा गए। इसके बाद ट्रेन के चालक ने घटना संबंधी जानकारी रतलाम कंट्रोल रूम को देने पर आरपीएफ जीआरपी समेत आला अफसर को जिसके बाद काफिला घटनास्थल पहुंचा। तकरीबन 20 मिनट की देरी से इंजिन की जांच करने के बाद राजधानी ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए रवाना की गई। हालांकि घटना के संदर्भ में ट्रेन के चालक गार्ड और स्टेशन मास्टर को रेलवे विभाग द्वारा मेमो दिया गया था। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के अनुसार कुछ अज्ञात बदमाश रेलवे की सीमा से सटे कॉलोनी में बने किसी घर में से बारी और लोहे के दरवाजे चोरी कर रेलवे पटरियों पर भाग रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रही। राजधानी एक्सप्रेस को देखकर घबराए बदमाशों ने बारी और दरवाजे रेलवे ट्रैक पर फेंक कर भाग गए थे, इसके कारण यह घटना घटी। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रतलाम मंडल के संभागीय सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार आज सुबह ताबड़तोड़ दाहोद आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना संबंधी जरूरी कार्रवाई करने हेतु आरपीएफ-जीआरपी को जरूरी निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस घटना के संदर्भ में त्वरित चार बदमाशों को पकडऩे की बात कहीं। तत्पश्चात दाहोद शहर पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.