ट्रालेे में जा घुसी पुलिस की बोलेरो, दो पुलिसकर्मी हुए गंभीर घायल

0
 घायल प्रधान आरक्षक शिवकुमार शर्मा।
घायल प्रधान आरक्षक शिवकुमार शर्मा।
 - घायल आरक्षक अशरफ अली।
– घायल आरक्षक अशरफ अली।

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
गुजरात की ओर से प्रदेश में पिटोल के रास्ते आ रहेे वीआईपी को फॉलो कर रही पिटोल पुलिस की बोलेरो जीप टायर फटने से असंतुलित होकर एकीकृत जांच चौकी पिटोल पर खड़े एक ट्राले में जा घुसी जिससे पिटोल चौकी पर पदस्थ दो पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को सिर में आई चोटों की वजह से अत्यधिक खून निकला एवं दोनों को सिर में एक दर्जन से अधिक टांके लेना पड़े। डॉ. बडोले के अनुसार चोट अधिक है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह 11 बजे सूचना के बाद पिटोल पुलिस चौकी से प्रआर शिवकुमार शर्मा व आरक्षक अशरफ अली चौकी से गुजरात मप्र सीमा पर पहुंचे थे। वीआईपी के प्रदेश सीमा में पहुंचते ही वाहन को लेकर यह बोलेरो कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि अचानक टायर फटने से उक्त दुर्घना हुई। घायलों प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल में किया गया बाद में उन्हें झाबुआ ले जाया गया। घटना के बाद थाना प्रभारी आरसी भास्करे व चौकी प्रभारी आशुतोष मिठास ने घायल पुलिस कर्मियों का उपचार करवाया।

वीआइपी ने रखी मानव संवेदना ताक में-
बोलेरो जीप एमपी 03 ए 1997 जो कि वहां खडे ट्राले जीजे 12 बीटी 6658 से टकराई जिससे बोलेरो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को यह पुख्ता जानकारी नहीं थी कि वीआईपी कौन थे जिसे यह पुलिस कर्मि फॉलो करने पहुंचे थे। चौकी प्रभारी मिठास के अनुसार संभवत: राज्यपाल के सचिव थे। कौन से राज्य के थे यह भी खुलासा नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है कि यह र्दुघटना उन वीआईपी के सामने ही हुई है जिनके सम्मान ओर सुरक्षा में ये पुलिस कर्मि पहुंचे थे किन्तु बावजूद इसके वे अपनी मानवीय संवेदनाओं को ताक रख अपने गंतव्य की ओर निकल गए। वीआईपी कौन थे यह बात पहेली बनी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.