ट्राफिक दुरुस्त करने गए पुलिसकर्मी पर बस ड्राइवर ने किया हमला गंभीर रूप से घायल हुआ जवान

0

राज सरतालिया @ पारा 
पारा मंगलवार की शाम को पारा नगर के बस स्टैंड के नीचे तिराहे पर बेतरतीब खड़े बसों व अन्य वाहनों की भीड़ से ट्रैफिक जाम हो गया ट्रैफिक को व्यवस्थित करने गए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान पर बस ड्राइवर ने अचानक पत्थर से हमला कर दिया जिससे पुलिस का जवान बुरी तरह घायल हो गए।घटना मंगलवार शाम 5 बजे के लगभग पारा नगर बस स्टैंड के नीचे झाबुआ राणापुर पारा तिराहे पर क्षेत्र से मजदूरों को भर कर गुजरात ले जाने वाली टूरिस्ट बसों सहित अन्य वाहनों की भीड़ ने ट्रैफिक जाम कर दिया बताया जाता है कि इस ट्रैफिक जाम में बसों पर चलने वाले दो ड्राइवर सवारियों को लेकर आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात बिशन सिंह मौर्य एलाम सिंह दोनों वहां पर पहुंचे और भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने लगे।इसी दौरान राजेश पिता झितरा उम्र 27 निवासी रजला ने अचानक पत्थर से पुलिस जवान बिशन सिंह मोर्य पर हमला कर दिया जिसमें बिशन सिंह को गंभीर चोट आई घायल बिशन सिंह ने स्वयं पत्थर मारने वाले डायवर राजेश को पकड़ा वह खून से लथपथ होने के बाद भी राजेश को पकड़ कर चौकी पर ले गया खून से लथपथ विशन को चौकी से तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा ले जाया गया। पारा पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि राजेश के साथी कैलाश और मुकेश को भी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है ओर तीनो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 119/ 21 धारा 353, 332,308,294,506 34 आईपीसी में पंजीबद्ध कर तीनो को जेल भेज दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.