ट्रक ड्राइवर पता पूछने उतरा, सड़क धंसी और पलट गया ट्रक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार को सुबह सुबह नगर के मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ा खड़ा पलटी खा गया.यह हादसा सड़क धसले से हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 8 बजे नगर मे मुख्य मार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने खाद की बोरियों से भरा ट्रक एमपी 09एचजी 2709 आकर खड़ा हुआ। ड्राइवर पता पूछने के लिए गाड़ी में से उतरकर दूसरी ओर गया। इस दरमियान अचानक सड़क का कुछ हिस्सा धंसने लगा जिसके साथ ही तहसील कार्यालय के बाहर बनी बाउंड्रीवाल भी धसने लगी। देखते ही देखते खडा ट्रक पलटी का कर दूसरी ओर गिर गया इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
आखिर क्यो पलटी ट्रक.
आखिर जमीन धसने क्यो लगी, किस कारण यह हादस हुआ. इसकी तह तक पहुंचना जरूरी है और इस प्रकार का हादसा दोबारा नहीं हो इसके लिए भी प्रयास जरूरी है क्योंकि जहां हादसा हुआ वहां लगभग 300 फीट लम्बी बाउंड्रीवाल भी है, जो पूरा क्षेत्र बेत्र इसी प्रकार की स्थिति में है। इस स्थान पर लगातार जल भराव होता रहा है और जिसकी कोई निकासी नहीं है। इसके साथ इस स्थान को अघोषित मूत्रालय भी बना दिया गया है, जिस कारण पानी यही जमा रहता था, क्योंकि इस बाउंड्रीवाल के आगे दिन भर वाहन खडे रहते थे, जिसकी आड़ का फायदा उठा कर लोगों ने इस स्थान को अघोषित मूत्रालय बना रखा था। ट्रक में खाद की बोरिया भरी हुई थी जिस कारण अधिक वजन होने से वाहन पलटी खा गया। नागरिकों की मांग है कि प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और पूरे बाउंड्रीवाल वाले क्षेत्र की सुरबा के लिए कुछ उपाय करना चाहिए। साथ ही यहां खडे रहने वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.