टीम भावना से खिलाडिय़ों में निखार आता है, खेल हार कर जीतने की प्रेरणा देता है : चेतन्य कश्यप

0

1 IMG-20170115-WA0011
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ओलम्पिक से खेल का महत्व बढ़ा है स्वामी विवेकानंद ने विदेश भ्रमण के बाद देश के युवाओं को खेल का महत्व बताया व खेल को महत्व दिया है टीम भावना से खेल में निखार आता है। उक्त बात नगर में आयोजित खेल मेले के समापन अवसर पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष व रतलाम विधायक चेतन्य कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि किसी समय खेल को जीवन बिगाडऩे का माध्यम कहकर खेलों के महत्च को नकारा गया है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है खेल हार कर जीतने की प्रेरणा देता है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने प्रदेश के प्रत्येक जिले को खेल गतिविधिया बढ़ाने हेतु 10-10 लाख रुपए दिए हैं, रतलाम मे आयोजित खेल मेले से प्रेरणा लेकर कई युुवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे है । वही अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक में लड़कियों ने भी अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया है अध्यक्षता कर रहे अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि खेल में हार-जीत होती है पराजित टीम को हताशा को छोड़ अपने अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान देने का आव्हान किया। वही विशेष अतिथि जोबट विधायक माधौसिंह डावर, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। स्वागत भाषण क्षेत्रीय विधायक खेल मेला संयोजक ने दिया। संचालन राजेश वैद्य ने व आभार संजय भाबर ने माना। आयोजित खेल मेले में फुटबॉल के प्रथम विजेता ज्योति क्लब थांदला को क्रमश: 5 हजार व कप तथा उपविजेता झाबुआ रहा कबड्डी के विजेता कालीदेवी क्लब कालीदेवी, क्रिकेट में पिपलिया, शतरंज व टेबल टेनिस में झाबुआ विजेता रहे। इस अवसर पर अलीराजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, आचार्य दयासागर, मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य, अशोक अरोड़ा, प्रेम भाबर, नीरज भट्ट, बबलू सकलेचा, बंटी डामर, श्यामा ताहेड, मुकेश मेहता, प्रकाश डामर आदि कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान-
खेले मेले के समापन अवसर पर गतवर्ष 18 दिसंबर को किराना व्यापारी के यहां हुई लूट के दौरान हत्या के बाद लुटेरों से प्रतिकार कर अदम्य साहस का परिचय देकर लुटेरों को घर में कैद करने वाली साहसी बालिका प्रांजल राठौड, 32 बार ब्लड डोनेट करने वाले प्रशांत उपाध्याय व गंभीर रूप से किडनी की परेशानी से जूझ रहे युवा आदिवासी की मदद कर पूर्ण स्वस्थ करने वाली रमिला उपाध्याय, किशोर बचवानी 60 से अधिक सेवानिवृत पेंशनरों को सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.