झाबुआ शहर को मिला नया सीसीटीवी सर्विलांस वाहन, चारों कोनों पर रखेगा निगाह

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

वाहन में लगा सोलर बैटरी सिस्टम

झाबुआ जिले को चारों दिशाओं में सीसीटीवी सर्विलांस वाहन की सौगात मिल गई है। पूरी तरह से कैमरों एवं हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित यह वाहन आज उपयोग के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लोकार्पित कर दिया गया। एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि इस वाहन से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस को मदद मिलेगी तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य थान क्षेत्रों में भी जाकर यह वाहन कानून व्यवस्था की निगरानी करेगा। यह वाहन इंटरनेट के जरिये अपने फुटेज कंट्रोल रूम झाबुआ को रिकार्ड करवाएगा और जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी वहां पर यह हार्डडिस्क में वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा। इस वाहन की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी हनीवेल ऑटो मिशन इंडिया लिमिटेड के बिट्टु विश्वास ने बताया कि इस वाहन में सोलर सिस्टम भी लगा है, जो कि 12 वॉल्ट का है इससे गाड़ी में मौजूद बैटरी हमेशा चार्ज होती रहेगी तथा इनवर्टर को पॉवर देगी। इस वाहन में जो बड़ा कैमरा लगा है वह 360 डिग्री पर घुमकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इस कैमरे को पीटीझेड यानी पेन-सिल झूम कैमरा कहा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.