मौन जुलूस निकालते झाबुआ के मुस्लिमज्ञापन सौंपते समाजजन
झाबुआ मे आज मुस्लिमों ने मौन जुलूस निकालकर ” पठानकोट आतंकी हमले ओर उसमे पाकिस्तान ” की भूमिका का विरोध करते हुऐ मौन जुलूस निकाला ओर शहीदों को श्रंदाजलि दी । सदर के नेतृत्व मे मौन जुलूस निकाला गया जो मुख्य मार्गो से होते हुऐ कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचा जहां ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर मौन जुलूस मे शामिल प्रदर्शनकारी हाथों मे तख्तीया लिऐ हुऐ थे जिसमे पाकिस्तान हाय हाय , हिंदुस्तान जिंदाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लिखे हुऐ थे इस अवसर पर सदर ” मुर्तजा खान ” ने कहा कि देश के मुस्लिम वतन परस्त है ओर आतंकवाद की मुखालफत करते है ओर सरकार से मांग करते है कि देश के दुश्मनों से सख्ती से निपटने की मांग की ।