झाबुआ जिले मे कुल 71.74 % मतदान ; शांतिपूण॔ रहा मतदान

May

झाबुआ जिले के चार नगरीय निकायों मे आज मतदान समाप्त हो गया है जिले मे कुल 71.74 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ..एसपी कलेक्टर ने शांतिपूण॔ मतदान के लिए जनता का आभार जताया है

झाबुआ Live डेस्क 

झाबुआ जिले मे आज चार नगरीय निकायों के लिए मतदान संपन्न हो गया .जिले की झाबुआ नगर पालिका के लिए कुल 27178 मे से 17602 मत गिरे जो कि कुल 64.77 % रहा । इसी तरह राणापुर मे कुल वोटर 8377 थे जिनमें से 6805 मत गिरे जो कि कुल 81.82 % रहा ..इसी तरह थादंला मे कुल मतदाता 11377 थे ओर उनमें से 8668 मत गिरे जो कि कुल 76.19 % रहा इसी तरह पेटलावद मे कुल मतदाता 11223 थे जिनमें से 8601 मत गिरे जो कि 76.64 % रहा । इस तरह पूरे जिले मे कुल 71.74 % ओसत मतदान रहा ।

दिन भर घुमते रहे एसपी – कलेक्टर

मतदान शांति पूण॔ ढंग से करवाने के लिए एसपी महेशचंद्र जैन ओर कलेक्टर आशीष सक्सेना लगातार साथ मे झाबुआ शहर के अलावा थादंला ; पेटलावद ओर राणापुर घुमते रहे ओर लगातार मतदान ओर कानून व्यवस्था पर निगरानी करते रहे । झाबुआ के वार्ड नंबर 8 मेलों तनाव के मद्देनजर एसपी – कलेक्टर खुद मय फोस॔ के पहुंचे ओर बेकार की भीड को हटाया ।

राणापुर मे कोबरा निकलने से हडकंप

राणापुर के वार्ड क्रमांक 12 मेलों एक पोलिंग बुथ पर अचानक कोबरा निकल आने से हडकंप मच गया जिससे अफरा तफरी मच गयी जिसके चलते कुछ मिनटों तक मतदान रुका रहा फिर डायालाल जोशी नामक शख्स ने कोबरा को पकड़कर बुथ से बाहर किया ।

एसपी / कलेक्टर ने बधाई के साथ जताया आभार

आज जिले के चारों नगरीय निकायों मे शांतिपूण॔ ढंग से संपन्न हुए चुनावों मे मतदाताओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया ..कलेक्टर आशीष सक्सेना ओर एसपी महेशचंद्र जैन ने झाबुआ Live से चर्चा मे आम मतदाताओ को लोकतंत्र के इस उत्सव मे बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी ओर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का आभार जताया ।

सभी ने किये जीत के दावे

मतदान समाप्त होते ही चारों नगरीय निकायों के लिए बीजेपी ओर कांग्रेस ओर थादंला मे निर्दलीय ने अपनी अपनी जीत के दावे किये है मगर मतगणना 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी तब हकीकत सामने आयेगी ।

झाबुआ Live का एक्जिट पोल शनिवार शाम 6 बजे

नगरीय निकाय चुनावों मे आम लोगों की जबरदस्त मांग ओर बैचैनी को देखते हुए झाबुआ Live अपना एक्जिट पोल शनिवार शाम 6 बजे जारी करेगा । इन एक्जिट पोल को देखने के लिए आपको झाबुआ Live का है फैसबुक पेज ” Jhabua Live ” पेज सच॔ कर पेज Like करें