झाबुआ जिले में कोरोना की चैन बढ़ी 27 नए मरीज : झाबुआ में दो तो थांदला में 11 व राणापुर में 9 मरीज हुए संक्रमित
विपुल पंचाल, झाबुआ
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर से आई कोविड-19 की रिपोर्ट में एक बार फिर से झाबुआ जिले में 27 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें झाबुआ शहर के मेघनगर नाका की 7 वर्षीय वृद्धा, सिद्धेश्वर कॉलोनी झाबुआ के निवासी 55 वर्षीय शख्स संक्रमित पाए गए तो वहीं देवझिरी कल्याणपुरा का 11 वर्षीय बालक, वहीं एक 11 वर्षीय बालक मेघनगर।
रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला के आजाद मार्ग में 6 एक ही परिवार के हुए संक्रमित
थांदला के हरिजन मोहल्ला की 17 वर्षीय बालिका व 45 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए। इसी के साथ रघुनंदन मार्ग का 40 वर्षीय युवक, तो आजाद मार्ग44 वर्षीय युवक, आजाद मार्ग की 37 वर्षीय महिला, आजाद मार्ग की 5 वर्षीय बालिका, आजाद मार्ग की 8 वर्षीय बालिका, वहीं आजाद मार्ग की 8 वर्षीय बालिका, व 36 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। थांदला के रामजी मंदिर गली की 45 वर्षीय महिला, वहीं रामजी मंदिर गली की 8 वर्षीय बालिका, थांदला के समीप ग्राम परवलिया का 45 वर्षीय युवक के साथ ही ग्राम चिकलिया तहसील थांदला का निवासी 2 वर्षीय बालक, मुंजाल बेड़ावा तहसील थांदला में 31 वर्षीय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
राणापुर में 9 पॉजिटिव मरीज मिले
मयंक गोयल, राणापुर