झाबुआ जिले के राणापुर, थांदला एवं परवलिया में निकले कुल 30 कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

May

विपुल पंचाल, झाबुआ/मंयक गोयल, राणापुर/रितेश गुप्ता, थांदला//शालु रामसिंह मुणिया, परवलिया

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजे गए सेम्पल में आज झाबुआ जिले के 31 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें जवाहर मार्ग राणापुर की रहने वाली दस वर्षीय बालिका, 32 वर्षीय युवती, 13 वर्षीय बालक, 12 वर्षीय बालिका, 15 वर्षीय बालिका, 36 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहीं राणापुर के एमजी रोड मार्ग के निवासी 22 वर्षीय युवक, 2 वर्षीय बालिका, 23 वर्षीय युवती, 37 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति तो वहीं राणापुर के ही कामलिया गली सुभाष मार्ग के 48 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ गया। इस तरह राणापुर के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वहीं थांदला शहर में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव आए है। यह सभी पॉजिटिव राठौर समाज के हैं जिनमें से 3 जवाहर मार्ग के हैं 1आजाद मार्ग एवं 1 रामेश्वर मंदिर के समीप है। इनमें से 2 महिलाएं हैं जिनकी उम्र क्रमशः 28 एवं 49 है , जिनमें से एक जवाहर मार्ग की महिला पार्षद पत्नी है। तो वही तीन पुरुष है जोकि क्रमशः 40,39 एवम 39 वर्ष के हैं वहीं थांदला से सटे परवलिया में कोरोना ने एक साथ आठ लोगों को संक्रमित कर परेशानी बढ़ा दी है। यह सभी लोग परवलिया के लाइन कैंप के रहवासी है। अब प्रशासन एक साथ 30 मरीज आ जाने के चलते आज और कल में एक-एक कर इन सभी को डेडिकेटेड कोविड- सेंटर भिजवाने की व्यवस्था करेगा।
झाबुआ लाइव अपील करता है तो घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टिेंसिंग के तहत करीब 6 फीट की दूरी बनाए रखे व घरों व दुकानों में सैनिटाइजर का प्रयोग करे तथा बाजारों से घर पहुंचने पर हाथों को साबुन से धोए, इन सभी एहतियात बरतकर ही कोविड-19 महामारी खुद भी बचे व परिवारजन को बचाए। स्वस्थ रहे घरों पर सुरक्षित रहे।