झाबुआ जिले की राजनीतिक हलचल

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

सवर्ण गायब क्यो थे पेटलावद मे ?

SC & ST ACT मे संशोधन का असर राजनीति पर पडता दिखाई दे रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पेटलावद की जनसभा को ही ले तो उसमे जो भीड थी वह सरकारी भीड ओर भाजपाईयों की थी लेकिन पेटलवाद का सवर्ण समाज मुख्यमंत्री को सुनने या तो नही आया या ना के बराबर आया ..यहा तक की बीजेपी से जुडे पेटलवाद के सवर्ण समाज के ज्यादातर नेताओ ने मुख्यमंत्री की सभा से दुरी बनाये रखी ।

उछडे उखडे नजर आये साहब

अपनी पेटलावद की जनसभा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे से वह नुर गायब था जो अक्सर दिखाई देता है वजह आप समझ ही रहे होगे सपाक्स वालो ने चुनाव की पूर्व संध्या पर नींद जो उडाई हुई है इधर जयस पहले ही ताल ठोंक रहा है ।

आखिर कहा थी निर्मला ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमले के विरोध मे जिला भाजपा ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया था पार्टी का फरमान था कि सभी विधायक इसमे शामिल हो लेकिन पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया इस धरने मे शामिल नही हुई .. बताते है कि वह धरना स्थल के 25 किलोमीटर आसपास ही थी मगर धरने मे नही आई ..अब इसकी वजह तो वही बता पायेगी लेकिन कयास लगाने वालो की माने तो बीजेपी जिला इकाई से उनके रिश्ते इन दिनो ठीक नहीं चल रहे है ।

किसने काटा GS का नाम ?

राजनीति जो कराऐ वह कम है अब पेटलावद की सीएम की सभा को ही देख ले यहा बीजेपी मे टांग खिंचाई दिखाई दी।नौकरशाह से नेता बने उमरकोट के जीएस डामोर को पहले मंच पर आने से रोका गया लेकिन जब CM के मंच पर उन्हे जगह मिल गयी तो सीएम के संबोधन के पहले सीएम द्वारा पुकारे जाने वाले नामों मे GS डामोर का नाम कट गया। सूत्रों के अनुसार नाम तो था लेकिन किसी ने नाम पर लकीर खींच दी ..खैर राजनीति का शाब्दिक अथ॔ भी यही होता है ” राज+नीति” यानी राज करने की नीति .. इसलिऐ जिसका जहा दांव लगता है वह खेल कर जाता है ।

थादंला मे गुप्त बैठकें कोन कर रहा है ?

इन दिनो थादंला विधानसभा मे सभी कुछ ठीक नही चल रहा है आजकल बीजेपी से जुडे कई नेता जो बीते चुनाव मे बीजेपी की जमानत जब्त करवा चुके है अब जिसके लिए पार्टी के खिलाफ गये थे उसे ही पार्टी का टिकट मिलने की संभावना को देखते हुऐ फिर से सक्रिय हो गये है बताते है इलाके मे गुप्त बैठकें शुरु हो गयी है ओर भोज भी हो रहे है उददेश्य एक ही बताया जा रहा है कलसिंह की फाइल अगले चुनाव मे निपटाना।अब देखना यह है कि कलसिंह निपटते है या गुप्त एजेंडे पर चल रहे नेता ?

सट्टे के परिणाम ” भाजपा” सूचना ग्रुप मे क्यों ?

शुचिता – बेहतर चरित्र का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा के थादंला के एक भाजपा सूचना ग्रुप मे बीते सप्ताह अचानक एक फारवड॔ संदेश पोस्ट किया जाता है यह संदेश किसी भावेश भानपुरिया के मोबाइल नंबर 9685000585 से आता है जिसमे सट्टा के एक गेम मिलन ओपन के बुंकिग या परिणाम दिये गये थे। अब यह समझ से परे है कि भाजपा सूचना ग्रुप मे सट्टा नंबर का क्या काम ? सवाल उठता है क्या इस तरह की सूचनाओं के लिए यह ग्रुप बना है ? अगर हां तो शुचिता पार्टी का अभिनंदन ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.