झाबुआ एसपी के समर्थन में उतरी पुलिस की महिला अधिकारी-कर्मचारी, अनऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लेडी कॉन्स्टेबल के आरोपों को किया खारिज

0

झाबुआ लाइव के लिए मुकेश परमार की रिपोर्ट-
शुक्रवार को झाबुआ पुलिस महकमे में उस समय हडक़ंप मच गया जब सब इंस्पेक्टर झिरमल सापल्या एवं लेडी कॉन्स्टेबल रेखा खराड़ी ने जिले के एसपी महेशचंद जैन, तत्कालीन एसडीओपी शोभराम परिहार एवं झाबुआ टीआई आरसी भास्करे पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। सब इंस्पेक्टर सापल्या पर एसपी पर एक साल में छह बार तबादला करने, अनुसूचित जनजाति वर्ग का होने के चलते भेदभाव करने, गोपनीय चरित्रवली में प्रतिकूल टिप्पणियां लिखने के आरोप लगाकर प को फैसबुक पर पोस्ट कर दिया था। वही लेडी कॉन्स्टेबल रेखा खराड़ी ने मीडिया के सामने आकर वीडियो स्टेटमेंट्स और पत्र के जरिये झाबुआ टीआई आरसी भास्करे पर बार-बार गैर-हाजरी डालने, तत्कालीन एसडीओपी द्वारा अश्लील शब्दों के प्रयोग करने एवं इस व्यवहार की शिकायत एसपी से करने पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई न करते हुए उल्टे खुद को लाइन अटैच करने के आरोप लगाए थे। अपने बयान में लेडी कॉन्स्टेबल यह कहते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया था कि पुलिस विभाग में यौन प्रताडऩा होती है और वे उसका शिकार हुई है। कल की सनसनीखेज इन दोनों घटनाओं के बार आज दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लॉन में एडिश्नल एसपी रचना भदौरिया एवं डीएसपी महिला सेल बबीता बामनिया के नेतृत्व में महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ एसपी ऑफिस के स्टॉफ की महिला कर्मचारियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा कि पूरे घटनाक्रम में उनका पक्ष सामने नहीं आया है, इसलिए अनऑफिशियली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम महिला अधिकारी एवं कर्मचारी सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि उनके प्रति झाबुआ एसपी का रवैया बेहद सकारात्मक है, तथा लेडी कॉन्स्टेबल के आरोपों से वे आहत हुई हैं क्योंकि इससे विभाग के बारे में गलत संदेश जाएगा, जबकि ऐसा झाबुआ में बिलकुल भी ऐसा माहौल नहीं है जैसा की आरोप लगाया गया है। एएसपी रचना भदौरिया ने कहा कि हमारा विभाग अनुशासन का है, तथा जांच प्रक्रिया के दौरान कई तथ्य ऐसे आते हैं, जो विभागीय तरीके से निपटाए जाते हैं। उसको लेकर अगर कोई आपत्ति है तो विभागीय स्तर पर संवाद किया जाता है। एडिश्नल एसपी ने कहा कि सब इंस्पेक्टर सापल्या के मामले में भी कुछ तथ्य है, जो मीडिया को उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.