झाबुआ एसपी का एलान :- झाबुआ जिले में महिलाओं से अभ्रदता या अपराध करने वालो को पुलिस वाहन से नहीं, पैदल कोर्ट ले जाएगी ‘पुलिस’

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त रुख अपनाने के निर्देश का असर अब देखने को मिल रहा है। आज झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन ने घोषणा की कि आज से झाबुआ जिले मे महिलाओं या बालिकाओ के खिलाफ अभ्रदता या अपराध करने वालो को पुलिस मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट में पुलिस वाहन में नहीं बल्कि पैदल ही कोर्ट लेकर जाएगी। एसपी महेशचंद जैन ने सभी थाना प्रभारियों के लिए यह आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश का आज झाबुआ कोतवाली मे एक मामले मे पालन भी शुरू हो गया जहां एक 14 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरी-झाबुआ को महिला सेल की टीम झाबुआ कोतवाली से लेकर झाबुआ कोर्ट तक पैदल ही करीब 500 मीटर का सफर तय करते हुए ले गई। इस दौरान महिला सेल की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरोपी मुकेश को चांटे भी जड़े। वही आम लोग झाबुआ पुलिस के इस फैसले का स्वागत करते नजर आए। व्यापारी मुकेश सोनी (58) निवासी राणापुर का कहना है कि झाबुआ पुलिस का यह कदम स्वागत योग्य है क्योंकि इससे मनचलों का बढ़ता आत्म विश्वास गिरेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.