झकनावदा मे नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज

0

झाबुआ लाइव के लिऐ झकनावदा से जितेंद्र राठौड IMG-20160122-WA0032

झकनावदा में शूटिंग बाल टुर्नामेन्ट  होना गोरवकी बात है ..निर्मला भूरिया

———————+———————-

IMG-20160122-WA0031

झकनावदा जैसे छोटे से गांव मे शुटिग बाल टुर्नामेन्ट होना गोरव कि बातहै.यहां के युवाऔ मे जो खेल के प्रति जो जज्बा है वह तारिफे काबिल है.आज के जमाने मे क्रिकेट का चलन हो चुका है.और ऐसे समय मे झकनावदा मे शुटीग बाल टुर्नामेन्टगौर्रवित करता है. सांवरिया क्लब कि संस्थापक भी पुर्व विधायक गंगाबाई रही है.मे भी अपनी ओर से झकनावदा के खेल ग्राउड सहित अनेक मांगो को पुरा करूगी.उक्त संबोधन पेटलावद विधायक निर्मला भुरिया ने झकनावदा मे शुटिग बाल टुर्नामेन्ट के उद्घघाटन करते हुए दिए.कार्यकम को जिला भाजपा उपाध्य़श्र भुपेन्द्रसिह सेमलिया मांगीलाल पडियार पारस जैन ने भी संबोधित किया.मच पर भाजपा नेता अनिल मुथा सहकारी संस्था अध्यश्र सुखराम मावी मौजुद थे.स्वागत भाषण मनोहरसिह सेमलिया ने दिया.संचालन प्रदीप पालरेचा ने किया आभार जितेन्द्र राठौड ने माना

खिलाडियो से परिचय किया

कार्यकम के उद्घघाटन के बाद विधायक निर्मला भुरिया और अन्य अतिथीयो ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया.

……………………….

पारा ने पिपरनी को हराया.

उद्घघाटन मैच पारा और और पिपरनी के बिच हुआ जिसमे पारा ने पिपरनी को हराया दुसरा मैच झकनावदा और धार के बिच हुआ जिसमे धार विजय हुई. कार्यकम मे हेमेन्द्र जोशी राजैश कांसवा राम जोशी घनश्याम विकास जोशी आदि का सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.