जैन सोश्यल ग्रुप ने महावीर जयंती पर कत्लखानों को बंद रखने के लिए सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जैन समाज के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर नगर में कत्लखाने, मछली बिक्री पर 9 अप्रैल को बंद करने की मांग को लेकर जैन सोश्यल ग्रुप ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि महावीर स्वामी का उपदेश है कि *जियो और जिने दो* व अहिंसा परमो धर्म उसी सिद्धांत पर चलते हुए उच्च न्यायालय व मप्र शासन द्वारा भी प्रतिवर्ष महावीर जयंती पर्व के दौरान कत्लखाने, पशु वध व मछली बिक्री को प्रतिबंधित करने को लेकर जैन समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि महावीर जयंती पर यदि कोई कत्लखाने व मछली बिक्री करे तो उस पर कार्रवाई की जाए। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष चेतन कटकानी, उपाध्यक्ष मनीष गांधी, जयंत मौन्नत, रोहित कटकानी, सचिन भंडारी, सचिन मौन्नत, स्वप्निल भंडारी, सचिव संदीप बरवेट समेत समाजजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.