जैन समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

0

– मामला जैन मंदिर केसरिया कुंड की खाली भूमि पर नपं द्वारा सब्जी मंडी बनाने का
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कलेक्टर द्वारा नपं को सब्जी मंडी बनाने के लिए दी गई भूमि पर जैन समाज ने एकजुट होकर विरोध दर्ज किया है। समाजजनों का कहना है कि जिस भूमि पर नपं द्वारा सब्जी मंडी बनाने की तैयारी की जा रही है वह भूमि जैन मंदिर की भूमि है।
सोमवार को दोपहर ढाई बजे इस मामले को लेकर अभा मुर्तिपूजक युवक महासंघ, समस्त जैन नवयुवक मंडल और वीआईपी गु्रप पेटलावद ने मिलकर माननीय राज्यपाल मप्र शासन भोपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सीएस सोलंकी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर के सर्वे नंबर 1363 रकबा 15.170 हैक्टेयर भूमि मद आबादी मेे से 1090 वर्ग मीटर अथवा 11632 वर्गफीट भूमि केशरिया कुण्ड की भूमि जो जैन मंदिर की वर्षो से खुली पड़ी भूमि है। जिसे कलेेक्टर ने पेटलावद नगर परिषद को सब्जी मंडी बनाने के लिए आवंटित की है।
ज्ञापन का वाचन समाज के चंदन एस भंडारी ने किया। ज्ञापन देने में महिला मंडल से प्रतिभा भंडारी, पुष्पा ओरा, वंदना ओरा, अनिता ओरा, रूपाली चाणोदिया, सुशीला चाणोदिया, पूष्पा जैन, सोयल जैन, पद्मा मालवी, सुशीला मालवी, सुंदर बैन मालवी, संगीता भंडारी, सुनीता भंडारी, नरेंद्र जैन, अंतिम मालवी, गुणवत्त मालवी, जैनन वर्धमान स्थानकवासी नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऋषभ कटकानी, अंकित मुरार, पियुष कटारिया, विपुल मेहता, संदीप बरबेटा, अभा मूर्तिपूजक युवक महासंघ से अध्यक्ष अनुपम भंडारी, रूपेश मालवी, प्रतिक मालवी, विपुल भंडारी, शुभम चोपड़ा, विवेश मालवी, किर्तीश ओरा, गोलू मालवी सहित कई समाजजनो मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.