जीवित होने के प्रमाण पत्र को बैंक ने समय पर नहीं भेजा, हजारों पेंशनरों की जनवरी की पेंशन अटकी

0

झाबुआ। भारतीय स्टेट बैंक की नगर की राजवाडा चौक एवं आजाद चौक ब्रांच से प्रदेश सरकार की बरसों तक सेवाएं कर चुके पेंशनरों को प्रतिमाह की पहली तारीख को पेंशन की राशि उनके खातों में जमा होती रही है। नवंबर में पेंशनरों द्वारा जीवित होने का प्रमाण पत्र भी बैंकों में प्रस्तुत कर दिया था उनमें से अधिकांश पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों को माह जनवरी की पेंशन 2 फरवरी तक खाते में जमा नहीं हो पाने से कई पेंशनर्स जो बैंकों में पहुंचे तो उनके खातों में पेंशन जमा नहीं हो पाने के चलते बैंक से खाली ही लौटना पड़ा। इस बारे में जिला पेंशनर एसोसिएशन के लोगों ने एकत्रित होकर माह जनवरी 2017 की पेंशन खातों में जमा नहीं होने को लेकर अपना आक्रोश जताया तथा शासन एवं बैंक प्रबंधन ने मांग की है कि उनकी प्रतिमाह के अनुसार नियमित रूप से पेंशन खातों में जमा की जाए। जिला पेंशनर एसोसिएशन के सरंक्षक डा. केके त्रिवेदी, बाल मुकुन्दसिंह चौहान, मांगीलाल राठौर, एचबीके पठान, बाबूलाल अग्रवाल, मणीलाल पडियार, शीला गौड, जसवंतसिंह चौहान आदि ने स्टेंट बैंक की राजवाड़ा ब्रांच के प्रभारी अधिकारी कुमावत से भेंट की। बैंक अधिकारी कुमावत ने बताया कि व्यस्तताओं के चलते जीवित होने के प्रमाण पत्र वरिष्ठ कार्यालय तक नहीं पहुंच पाए होंगे, जिसके चलते ही ऐसी स्थिति निर्मित हुई होगी। सूत्रों के अनुासर करीबन चार हजार कर्मचारियों को माह जनवरी की पेंशन जमा नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.