झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- कहते हैं कि ऊपर वाले के यहां से जब तक बुलावा नहीं आता, कोई नहीं जा सकता है। कुछ ऐसा ही वाक्या गुरुवार की रात को गांधी चौक में घटा। एक तूफान जीप जिसमें 13 सवार थे, रात्रि 1 बजे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर के कारण बिजली के दो पोल और उस पर लगी डीपी भी जीप पर आ गिरी। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी किसी को खरोंच तक नहीं आने पर लोग इसे चमत्कार बता रहे है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार तूफान जीप क्रमांक एमपी 45 बीबी 0489 गांधी चौक से हुनमानगढ़ मार्ग की ओर जा रही थी। तभी मार्ग से कुछ दुर स्थित बिजली के पोल में जा घुस्सी। पोल के गिरने से पहले ही जीप का चालक ओर उसमे में बेठी सवारी ऊतर गई। वरना बहुत बड़ी घटना हो जाती। घटना के तुरंत ही लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाया। मौके पर टीआई कर्णीसिंह शक्तावत और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पंहुचकर स्थिति को संभाला। घटना के बाद करीब 1 घंटे तक नगर में बिजली गुल रही।
फोटो 4 तूफान जीप पर गिरा बिजली के खम्बे व डीपी।
Trending
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में
- भाजपा सरकार में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है : कलसिंह भाबर
- व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन
- गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी से पहले हुई शांति समिति की बैठक
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया