जीएसटी के विरोध में व्यापारियों का मुकम्मल बंद, दिनभर बाजार रहे सूने

May

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
भारत शासन द्वारा 1 जुलाई से संपूर्ण भारत में नवीन कर प्रणाली जीएसटी वस्तु सेवा कर को लागू किया जाने को लेकर नानपुर बंद रहा। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी में जटिल प्रावधान किए गए हैं इन प्रावधानों में टैक्स की भारी भरकम दरे, पैनल्टी व सजा का प्रावधान तथा इंस्पेक्टर राज की वापसी होगी जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी। व्यापारियों ने इस दौरान कहा कि जीएसटी के ऐसे जटिल प्रावधानों से व्यापार करना बेहद मुश्किल होगा। जीएसटी के इन प्रावधानों के विरोध में संपूर्ण भारत के व्यापार जगत के साथ कदम ताल करते हुए आज गुरुवार को अलीराजपुर के समस्त किराना, अनाज, कपड़ा, स्वर्णकार, कटलरी, पान, मोबाइल सेंटर, इलेक्ट्रिकल शॉप, हार्डवेयर, फल-फ्रुट, सब्जी, होटल का व्यापारियों ने अपना व्यवसाय बंद रख अपना विरोध जताया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी एकता प्रदर्शित करते नानपुर बंद रखा। बंद के कारण बाजार सूनसान दिखाई दिए, तो इस दौरान ग्रामीण लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने आए और सामान नहीं मिलने पर परेशान दिखाई दिए और खाली हाथ घर लौट गए।