जिले के 140 ग्रामों में एक साथ 3 बजकर 3 मिनट पर होगा भव्य चल समारोह के कैलेंडर का विमोचन

0

झाबुआ मंडल के 30 गा्रमों की बैठक में दी गई जानकारी
झाबुआ । 1 अक्टूबर को देश एव प्रदेश मे अपना सांस्कृतिक पहचान बना चुके राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले भव्य महादुर्गा उत्सव चल समारोह को लेकर इस बार भी ग्रामीण एवं नगरीय अंचलों में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसे भव्यतम स्वरूप देने के लिए ग्रामीण अंचलों में समारोह के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर जिले के 140 ग्रामों में एक साथ 2 सितंबर शुक्रवार को 3 बजे तक 3 मिनट पर कैलेंडर विमोचन एवं फ्लेक्स बैनर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी कडी मे मंगलवार झाबुआ मंडल के 30 ग्रामों की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें तय किया गया कि आगामी 2 सितंबर को 3 बज कर 3 मिनट पर सभी ग्रामों में एक साथ धार्मिक आस्था के केन्द्रों या मंदिरों आदि में कैलेंडर का विमोचन किया जाएगा। आयोजित बैठक को संबोधित करते करते शैलेष दुबे ने बताया कि पूरे जिले में 2 सितम्बर को जिले के 140 स्थानों पर एक साथ कॅलेंडर विमोचन एवं फ्लेक्स बैनर्स विमोचन एवं प्रचार सामग्री का वितरण होगा। नगर मे 1 अक्तुबर स्थापित परंपरा अनुसार भव्य चल समारोह में गा्रम गा्रम तक के लोगों को सहभागी होने के लिए तथा प्रत्येक ग्राम में 30-30 कैलेंडर एवं प्रचार सामग्री वितरण होगा। दुबे ने बताया कि पूरे जिले में इस अभिनव आयोजन के तहत 2 सितंबर को जिले के प्रसिद्ध तीर्थ एवं घार्मिक आस्था के केन्द्रों यथा देवीगढ स्थित स्वयंभू माता मेंदिर, मोरझरी का कोकिन्दा माता मंदिर, थांदला स्थित सत्यगुरूदेव सरस्वती नंदन स्वामी आश्रम गुरूद्वारा, हनुमंत आश्रम पिपलखुंटा, श्रंगेश्वर तीर्थ माही तट, मेघेश्वर महादेव मंदिर, मेघनगर कुटीर वनेश्वर मारूतिनंदन मंदिर फुटतालाब, विश्वमंगल हनुमान मंदिर तारखेडी, तारखेडी स्थित शहीद भगवानदास मिणक्या की प्रतिमा पर, देवझिरी स्थित संकमोचन महादेव मंदिर, झाबुआ स्थित दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा, टंटिया की प्रतिमा, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा, भगोर स्थित हनुमान मंदिर, पारदेश्वर महादेव मंदिर एवं दुधेश्वर महादेव मंदिर अनास तट,अनुमंत आश्रम बन, जैसे प्रसिद्ध घार्मिक आस्था के केन्द्रों पर केलेण्डरों का एक साथ एक ही समय पर विमोचन किया जाएगा। झाबुआ मंडल की बैठक में कल्याणसिंह डामोर, मेजिया कटारा, हरूभाई, दालु गणवा, राजेश मचार ने भी अपने उदबोधन में इस आयोजन को भव्यातिभव्य स्वरूप देने एवं लाखों की तादात में उपस्थित हरने की अपील की । बैठक में 30 गा्रमों से लोगो ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये माता जी के जयकारो के साथ संकल्प व्यक्त किया । अंत मे आभार प्रदर्शन मेजिया कटारा ने व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.