जिलेभर में 5 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगे आधार अपडेशन कैंप, जिला पंचायत सीईओ जैन ने जारी किए निर्देश

May

झाबुआ लाइव डेस्क-

जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस सिद्धार्थ जैन ने पत्र जारी कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग व संकुल प्राचार्य जिला झाबुआ, सीएससी प्रबंधक को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आधार पंजीयन व अपडेशन के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में हितग्राही के आधार में नाम, उपनाम, जन्म दिनांक में त्रुटियां हैं। इन त्रुटियों को संशोधन एवं नए आधार कार्ड पंजीयन की आवश्यकता जिले में महसूस की जा रही है। इसलिए जिले के समस्त जनपद पंचायतों में सलंग्न सूची के अनुसार आधार कैंप 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर आयोजित किया जा रहा है जिसमें संकुल प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी समस्त आधार सामग्री प्रदान करे वहीं जिलेभर में कार्य करने वाले 21 आधार ऑपरेटर निर्धारित समय व स्थान पर आधार कार्ड बनाने का कार्य करने की सूचना देने के निर्देश भी जारी किए हैं।