जिला भाजपा कार्यकारिणी के गठन के साथ असंतोष शुरू, जिला मंत्री बनाए गए ललित बधवार ने पद लेने से किया इनकार

0

दिनेश वर्मा,झाबुआ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
अब से करीब एक घंटे पहले घोषित हुई भाजपा की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही असंतोष का पहला सुर सुनाई दिया है। राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष पद से हटाए गए ललित बधवार ने अपने नए पद जिला मंत्री को लेने से इनकार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र लिख दिया है कि उन्हें राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष रहने दिया जाए और अगर पार्टी से ऐसा नहीं करती है तो वे सारे पदों से दूर रहकर साधारण कार्यकर्ता की तरह कार्य करेंगे। गौरतलब है कि झाबुआ के दादाजी होटल में 11.30 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने ललित बधवार की जगह रामेश्वर नायक को राणापुर नगर अध्यक्ष बनाया दिया था तथा ललित बधवार को जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री का पद देते हुए उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला प्रभारी बनाया था। इस घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद ललित बधवार दादाजी होटल परिसर से अचानक चले गए थे जिससे आशंका जताई जा रही थी कि वे शायद नाराज है, और घंटे बाद उनका नाराजगी पत्र भी सामने आ गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.