जिला प्रशासन ने चलाई बस स्टैंड पर अतिक्रमण मुहिम

0

झाबुआ। नवागत कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देश पर जिला प्रशासन का सामूहिक अमला शनिवार को सुबह अतिक्रमण हटाने स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंचा और सख्ती से यहां स्थाई के साथ अस्थायी अतिक्रमण हटवाया। जिसके बाद अस्थायी अतिक्रमणकारियों में विरोध के स्वर बुलंद हुए और उन्होंने मुहिम के बाद इस संबंध में एसडीएम श्री सैयद अली से मिलकर उन्हें अपनी ठेलागाडिय़ां वापस लाने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर के निर्देश पर शहर के बस स्टैंड पर स्थायी के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने के एसडीएमओ सैयद अली, नपा सीएमओ एमआर निंगवाल, तहसीलदार श्वेता गुप्ता के साथ पुलिस प्रशासन के अमले में एसडीओपी एसआर परिहार एवं अन्य पुलिस दल मौजूद था। प्रशासनिक अमले की यह सख्त कार्रवाई यहां करीब 3 घंटे तक चली। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई अमले में राजस्व, नगपालिका एवं पुलिस प्रशासन का दल-बल भी मुश्तैद था एवं दल ने सख्ती ने अस्थायी व्यवसाईयों को यहां से खदेड़ा। इसके साथ बस स्टेंड के प्रवेश द्वार पर लगी फल-फ्रुट्स भी अस्थायी दुकाने भी यहां से हटवाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.