जिला प्रशासन झाबुआ बना व्हाट्सएप चार्टबोट लांच करने वाला देश का पहला जिला, लोक सेवा प्रबंधन की मिलेगी मोबाइल पर सभी सेवाएं

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा निर्मित व्हाट्सएप्प chatbot सर्विस में आपका स्वागत है। इस chatbot के माध्यम से लोक सेवा प्रबंधन की सेवायें आप अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते है जैसे व्हाट्सअप के द्वारा आवेदन दर्ज करना, आवेदन की स्थिति जानना, सर्टिफिकेट अपने व्हाट्सएप पर 24×7 प्राप्त करना, ekyc के माध्यम से आवेदन दर्ज करना, घर पर हार्ड कॉपी में सर्टिफिकेट प्राप्त करना आदि इनके अतिरिक्त आप लोक सेवा गारंटी अधिनियम, समाधान एक दिवस सेवा,जनसुनवाई, cmhelpline181 , आधार कार्ड , आयुष्मान भारत कार्ड , covid 19 आदि अन्य उपयोगी सेवाओं की जानकारी अपने whtasapp पर प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार झाबुआ लोक सेवाओं को व्हाट्सएप chatbot के माध्यम से प्रदान करने वाला देश का पहला जिला बन चुका है। covid 19 से उत्पन्न परिस्थिति में chatbot सेवा का उपयोग हमे भीड़ से बचने में और अन्यवशक घर से बाहर निकलने से बचने में सहयोगी साबित होगा।

इस सेवा का उपयोग करने के लिये आपको इस मोबाइल नंबर 9302639611 को सेव कर व्हाट्सएप से hi मैसेज टाइप करें। Or 

http://bit.ly/36gxXo4 लिंक पर क्लिक कर उपयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.