जिला पुलिस के अभिव्यक्ति मंच पर नन्हीं प्रतिभाओं ने दी प्रस्तुतियां

0
बालक डांस में श्रीमती उषा जैन की ओर से 2100 रुपये का व डॉ सेलेक्सि वर्मा द्वारा 400 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति मंच के 20वेंआयोजन में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई जिसमें बच्चो द्वारा गायन व नृत्य प्रस्तुत किए गए। शहर की अलग अलग विधाओं में प्रतिभागी ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उषा महेशचंद्र जैन व निर्मल व्यास ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर की। सरस्वती वंदना निहाली चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई। निर्णायक की भूमिका डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा व डॉक्टर हार्दिक नायक मेघनगर ने निभाई। अपने गरीब परिवार में माता पिता को स्कूल बस में सहायक परिचालक का काम कर पैसे कमाने वाले प्रतिभागी को श्रीमती उषा जैन ने 2100 व डॉ सेलेक्सि वर्मा द्वारा 400 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार उषा जैन की ओर से दिया गया जिसमें प्रथम प्रांशु पंचोली, द्वितीय उर्वशी पंवार, तृतीय पुरस्कार गौरी को दिया गया तो वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार रवि मुजाल्दा, आशी विश्वकर्मा, वेनवी भंडारी को मिला। संचालन प्रकाश चौहान ने किया। हर शनिवार को जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति मंच पर आप भी अपने अपने बच्चों में छुपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए अपने बच्चों को पार्टिसिपेट करवाए व उनकी प्रतिभा को निहारने का अवसर प्राप्त करे।
आप अपने बच्चे को अभिव्यक्ति मंच में पार्टिसिपेट करवाने के लिए संपर्क करे-
भारती सोनी 9425909059
प्रकाश चौहान 9425102849
विपुल पांचाल 8827995877

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.