त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना में नतीजों के मुताबिक
- वार्ड क्रमांक सात से कांग्रेस की शांति राजेश डामोर ने विजयी हासिल की।
- वार्ड क्रमांक आठ से निर्दलीय राजेश वसुनिया (गोरसिंह समर्थक) सारे विरोधियों पर भारी पड़ते हुए जीत दर्ज की।
- वार्ड क्रमांक नौ से बहादुर भारत चुनावी जंग में विजेता बनकर निकले।
- वार्ड क्रमांक 10 से बीजेपी की देवली श्यामा मचार ने जीत हासिल की।
- वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय कमलेश मचार (चुननु शर्मा समर्थक) ने सबसे ज्यादा मत हासिल कर जीत दर्ज की।
इसके पूर्व पेटलावद क्षेत्र की तीन जिला पंचायत सीटे कांग्रेस खेमे मे जा चुकी है। आज के परिणामों के साथ ही अब जिला पंचायत के कुल 14 वार्ड में से 8 के परिणाम आ चुके है। जिसमें से 4 कांग्रेस के पक्ष में गए है। दो वार्ड पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी से टिकिट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवार भी जीत हासिल करने में कामयाब रहे है।
अब आगामी 22 फरवरी को 6 जिला पंचायत वार्ड के लिए मतदान होना है। जिसके परिणाम 25 फरवरी को आएंगे। इसके बाद ही जिला पंचायत का स्वरूप और अध्यक्ष पद के लिए किसका पलड़ा भारी होगा साफ हो सकेगा।