जिला पंचायत अध्यक्ष भूरिया ने किया छात्रावास का निरीक्षण, जताई नाराजगी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासन छात्रावासो के लिए तमाम सुविधा देती है लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही के चलते यहां अध्यनरत छात्र छात्राएं नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, स्वच्छता से लेकर सुरक्षा तक के सारे नियम कायदे ताक पर रखे हुए है । यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने नगर अंग्रेजी माध्यमिक छात्रावास का औचक निरीक्षण करते नाराजगी भरे लहजे में कही। भूरिया ने दोपहर में इस छात्रावास का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां खाना आज भी लकड़ी के सहायता से ही पकाया जा रहा है। चददर कंबल और अन्य सुविधाएं भी हल्के स्तर की है। रहवासी छात्राओं से चर्चा करते हुए भूरिया ने उनको मिलने वाले नाश्ते और भोजन आदि के बारे में पूछताछ की ।
स्वच्छता मिशन को ठेंगा
निरीक्षण के दौरान भूरिया ने देखा कि परिसर में साफ सफाई का अभाव है तथा शौचालय और बाथरूम आदि स्थान गंदगी से पटे पडे है। बाद में अधीक्षिका ने बताया कि गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दे रखा है जो मिलते ही खाना बनाने की समस्या खत्म हो जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.